प्रतापगढ़ : अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर अधिकारियों, कर्मचारियों व आमजन ने किया उत्साह के साथ योग

प्रतापगढ़, 21 जून। अन्तर्राष्ट्रीय  योग दिवस शुक्रवार को जिला स्तरीय समारोह का आयोजन हॉकी ग्राउण्ड हाई स्कूल रोड़ प्रतापगढ़ में किया गया जो की प्रातः 6.30 बजे से योग पूर्वाभ्यास के रूप में प्रारम्भ किया गया जिसमें नगर के कई आमजन व अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
सभी योगाभ्यासियों को योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र प्रतापगढ़ की योग शिक्षिका डॉ पूर्वा जैन एवं योग प्रशिक्षक सुश्री अंजली कुंवर द्वारा योग पूर्वाभ्यास कराया गया।
अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करने के पश्चात जिला कलक्टर द्वारा प्रधानमंत्री महोदय द्वारा योग संदेश का वाचन करते हुए जिला स्तरीय समारोह का प्रारम्भ किया गया।
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि इस अवसर पर सभी उपस्थित योगाभ्यासियों को सुखद वातावरण में योगाभ्यास करवाया गया जिसमें जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया, पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास, अतिरिक्त जिला कलक्टर विनय पाठक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद परसा राम, उपखण्ड अधिकारी राजेष कुमार नायक एवं अन्य उपस्थित गणमान्य नागरिकों सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस लाईन के जवान, स्काउट गाईड व अन्य कई स्कुलों के अध्यापक एवं छात्र-छात्राएं सहित जनप्रतिनिधि व कई आमजनों सहित लंगभग 1200 व्यक्तियों ने एक साथ योगाभ्यास किया।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की अभिवृद्धित  राशि हस्तानान्तरण का
जिला स्तरीय समारोह 24 को
प्रतापगढ़, 21 जून। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निर्देशानुसार माननीय मुख्यमंत्री की उपस्थिति में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की अभिवृद्धित राशि हस्तानान्तरण का जिला स्तरीय समारोह 24 जून, प्रातः10.15 बजे राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय प्रतापगढ़ के ऑडिटोरियम में आयोजित होगा।

जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने आदेश जारी कर बताया कि जिला स्तरीय समारोह में संबंधित विभाग के अधिकारियों व लाभार्थियों को उपस्थित होने के निर्देश प्रदान करें। उन्होंने समारोह को सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों को विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियां भी दी है।

विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
प्रतापगढ़,21 जून। 220 केवी जीएसएस प्रतापगढ़ पर आवश्यक रखरखाव के लिए 22 जूनशनिवार को प्रातः 6.30 बजे से 9.30 बजे तक संबंधित 33 केवी फीडर्स प्रतापगढ़ शहरबगवासअरनोदबारावरदालांबाडाबड़ारठांजनादेवगढ़वाटरवर्क्स एवं मोखमपुरा फीडर की विद्युत आपूर्ति बंद रखना प्रस्तावित है। यह जानकारी विभाग के अधिकारी ने दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!