नवरात्र स्थापना पर चौबीसा समाज का एक जत्था चार धाम यात्रा के लिए रवाना हुआ

उदयपुर। यात्रा समन्वयक योगेश चौबीसा के अनुसार आज दोपहर उदयपुर ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा समाज के लोग चार धाम तीर्थ यात्रा के लिए सिटी रेलवे स्टेशन से रवाना हुए। इस अवसर पर अशोक चौबीसा,धर्मेंद्र शर्मा,आशीष चोबीसा, हरीश चोबीसा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

चौबीसा ने बताया शुक्रवार सुबह हरिद्वार पहुंचने के बाद आगे की चारो धाम की यात्रा बस द्वारा तय की जाएगी। इस दस दिवसीय यात्रा के दौरान तीर्थ यात्री गंगोत्री ,यमुनोत्री,केदारनाथ तथा बद्रीनाथ धाम के अतिरिक्त क्षेत्र के उत्तरकाशी , बारकोट , गुप्तकाशी ,पीपलकोटी आदि विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा करेंगे। जत्थे में गजेंद्र चौबीसा,सुमन चौबीसा, मुरलीधर चौबीसा,निर्मला चौबीसा,भूपेंद्र चौबीसा, पुष्पा चौबीसा,अशोक शर्मा,प्रभा शर्मा आदि शामिल है।
इन तीर्थ यात्रियों द्वारा यात्रा समापन पश्चात आगामी 15 अक्तूबर तक पुनः उदयपुर लौटना प्रस्तावित है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!