उदयपुर। कारगिल विजय दिवस के मौके पर देशभर में कई तरीके के खास आयोजन हो रहे हैं.युद्ध में शहीद हुए उनकी जवानों को आज हर देशवासी दिल से नमन कर रहे है.विजय दिवस के मौके उदयपुर की बी.एन.पी.जी गर्ल्स कॉलेज की 5 राज एनसीसी की छात्राओं की ओर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान छात्राओ के देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए एक नाटक का मंचन किया,किस तरह से एक सैनिक अपने सारे रिश्तों को भुला कर देश की रक्षा के लिए बलिदान हो जाता है.
बीएन के चेयरपर्सन कर्नल एस. एस. सारंगदेवोत ने बताया कि कारगिल के युद्ध की लड़ाई देश के सैनिकों के लिए सबसे अधिक विपरीत परिस्थितियों की लड़ाई थी लेकिन भारतीय सेना के साहस से ही इसे जीत जा सका,भारत का एक दशक से सेना ने ओर भी परचम लहराया है.आज विश्व में भारतीय सेना की एक खास पहचान है.
5 राज गर्ल्स बटालियन कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजेश सिंह ने बताया कि 26 जुलाई को लड़ाई देश भी सबसे बड़ी लड़ाई थी.जिससे आज हम सेलिब्रेट कर रहे है.देश के युवाओं ने पिछले कुछ दशकों से देश भक्ति के प्रति अधिक जागरूकता देखने को मिल रही है, एनसीसी के छात्र जिस जोश के साथ नजर आते है उससे लगता है देश का भविष्य बहुत अच्छा होगा.सेना को विजय दिवस को
बीएन मेजर (ङा)अनीता राठौड ने बताया कि सेना की सबसे बड़ी लड़ाई कारगिल की युद्ध थी. भारतीय सेना के वीर जवानों ने अपनी बहादुरी दिखाते हुए जंग को जीता है.आज बड़े ही गौरव की बात की हम देश की सबसे बड़ी जीत की 25वीं सालगिरह मना रहे है.उदयपुर की बी.एन.पी.जी गर्ल्स कॉलेज की 5 राज एनसीसी की छात्राओं ने भी कारगिल युद्ध की पोस्टर प्रदर्शिनी का आयोजन किया,इसके बाद सेना युद्धाभ्यास का मंचन भी किया,कार्यक्रम के दौरान कर्नल प्रो. शिव सिंह सारंगदेवोत चेयरपर्सन, भूपाल नोबल्स यूनिवर्सिटी,कनॆल राजेश सिह कमाडिग अफिसर डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़ सचिव विद्या प्रचारिणी सभा, मोहब्बत सिंह राठौड़ प्रबंध निदेशक भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय, राजेंद्र सिंह झाला संयुक्त सचिव विद्या प्रचारिणी सभा, शक्ति सिंह राणावत वित्त सचिव विद्या प्रचारिणी सभा, सभी संकाय के अधिष्ठाता ओर छात्र उपस्थित रहे.