श्री गुंसाई जी महाराज के उत्सव के शुभ अवसर पर श्री विशाल बावा ने किया लालन बगीची के जीर्णोद्वार का लोकार्पण

नाथद्वारा. पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली मे हो रहे नवाचारों के अंतर्गत  शुक्रवार को श्रीजी प्रभु में श्री गुसाई जी (गो.श्री विट्ठलनाथ जी) महाराज के प्रागट्य महोत्सव के शुभ अवसर पर गो.ति.श्री108 श्री राकेश जी (श्री इंद्रदमन जी) महाराज श्री की आज्ञा एवं गो.चि.105 श्री विशाल जी ( श्री भूपेश कुमार जी) बावा श्री की प्रेरणा से झुंझुनू के (हाल मुकाम मुंबई) निवासी एवं निर्माण कार्य के व्यवसाय से जुड़े श्री ओम प्रकाश जलंधरा द्वारा श्रीजी प्रभु के अंदर की परिक्रमा में स्थित लालन बगीची का जीर्णोद्वार जिसमें चारों ओर दीवारों पर सफेद संगमरमर की आकर्षक सज्जा से युक्त मेहराबदार कलात्मक सखियों एवं चित्रकारी करा निर्माण करवाया गया जिसका श्री विशाल बावा के कर कमलों द्वारा लोकार्पण किया गया! इस अवसर पर जलंधरा परिवार के सदस्यों जिनमें श्री ओम प्रकाश जलंधरा एवं श्रीमती परमेश्वरी देवी आदि परिवार जनों का श्री विशाल बावा ने ऊपरना ओढ़ाकर एवं प्रसाद प्रदान कर समाधान किया एवं आशीर्वाद प्रदान किया!
 इस अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी श्री सुधाकर उपाध्याय,श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य प्रशासक श्री भारत भूषण व्यास, तिलकायत श्री के मुख्य सलाहकार श्री अंजन शाह,  सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य,मंदिर मंडल बोर्ड के सदस्य श्री समीर चौधरी, श्री सुरेश भाई संघवी,मंदिर मंडल के सीईओ श्री कैलाशचंद्र शर्मा,संपदा अधिकारी ऋषि पांडे, तिलकायत श्री के सचिव श्री लीलाधर पुरोहित, मंदिर के पंड्याजी श्री परेश ना गर, समाधानी श्री दिनेश मेहता, उमंग मेहता, जमादार हर्ष सनाढ्य,मीडिया प्रभारी एवं पीआरओ गिरीश व्यास,राजेश्वर त्रिपाठी,ओम प्रकाश जलंधरा,कैलाश पालीवाल,एवं सैकडों वैष्णव जन उपस्थित थे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!