आरटीआई वीक पर राउंड टेबल इंडिया और लेडीज़ सर्कल ने मूक बधि विद्यालय

उदयपुर। उदयपुर के सभी राउंड टेबल्स और लेडीज़ सर्कल ने मिलकर ’आरटीआई वीक’’ के अवसर पर रामपुरा चौराहा ’अभिलाषा विशेष विद्यालय मूक बधिर बच्चों के लिये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये।
कार्यक्रम में बच्चों ने ’’कहानी सुनाने का सत्र’’ प्रस्तुत किया, जिसनें सभी का दिल जीत लिया। उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के लिए ’’250 ड्राइंग किट्स’’ का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम की सबसे अनोखी बात यह रही कि स्कूल के बच्चों ने राउंड टेबल इंडिया के सदस्यों को ’’साइन लैंग्वेज’’ सिखाई, जिससे सभी के बीच आपसी समझ और सम्मान को बढ़ावा मिला।
इस अवसर पर अनुभव चौधरी चेयरमैन यूएमआरटी 349, मोहित अग्रवाल चेयरमैन यूएलआरटी 206,
टेबलर असीम बोलिया,टेबलर अमित अग्रवाल सहित उपस्थित गणमान्य सदस्यों में शामिल थे।  राउंड टेबल इंडिया और लेडीज़ सर्कल द्वारा किया गया यह प्रयास विशेष बच्चों के सशक्तिकरण और समावेशी शिक्षा को समर्थन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल ने बच्चों और सदस्यों के बीच खुशियां और प्रेरणा का आदान-प्रदान किया, जो समाज में बदलाव लाने के उनके समर्पण को दर्शाता है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!