उदयपुर. शहर के महाप्रज्ञ विहार स्थित प्रज्ञा शिखर में नव वर्ष पर ध्यान साधक शासन मुनि सुरेश कुमार से मंगल पाठ सुनने श्रावक समाज उमड़ पड़ा जीवन में सुख शांति की मनोकामना लिए मंगल पाठ श्रवण करने पहुँचे श्रावक समाज को सम्बोधित करते हुए मुनि सुरेश कुमार ने कहा – एक ओर वर्ष खर्च हो गया ओर हम सोचते रह गए की हमें इस वर्ष कुछ नया करना है , अतीत की समीक्षा करे तो हर डगर पर रोशनी मिलेगी आत्मा को समय देने की कोशिश करे तो हर ओर प्रसन्नता से मिलन होगा वर्तमान में जीने का अभ्यास करे इससे अतीत के तनाव ओर भविष्य की कल्पनाओं से आज़ादी मिलेगी
मुनि संबोध कुमार ‘मेधांश ‘ ने शुभ का शुभारम्भ मन से हो बहुत जी लिए बीते हुए कल की शिकायतें करते हुए अब आज को बेहतर बनाने का एक और अवसर सामने सीना ताने खड़ा है इस अवसर को सृजन के हस्ताक्षर दे
उन्होंने नव वर्ष को अविस्मरणीय बनाने के पाँच सूत्र दिए
इस मौक़े अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित तेयूप उदयपुर द्वारा अभिनव सामायिक़ का आयोजन हुआ , श्रावक समाज ने नए वर्ष का आगाज सामायिक़ साधना से किया मुनि मेधांश ने श्रावक समाज को अभिनव सामायिक़ का प्रयोग करवाया