राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रोटरी क्लब सूर्या ने जसवंतगढ़ उच्च माध्यमिक विद्यालय में सेवा कार्य किये

उदयपुर। रोटरी क्लब सूर्या उदयपुर ने आज गोद लिए हुए अपने स्कूल में बालिका उच्च माध्यमिक  विद्यालय, जसवंतगढ़, गोगुन्दा में आज सेवा कार्य किये।
क्लब अध्यक्ष विक्रांत शाकद्विपी ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांतपाल डॉ.निर्मल कुणावत थे। विशिष्ठ अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी बी.के.सिह, रोटेरियन मधु सरीन, प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोटेरियन पुनीत सक्सेना, क्लब अध्यक्ष विक्रांत शाकद्वीपी, सचिव धीरज जोशी, प्राचार्य कृष्णाचंद्र, रोटरी क्लब सूर्या के सदस्य मौजूद थे।
प्रोजेक्ट के अंतर्गत सभी सदस्यों के सहयोग से विद्वालय में 7 बेंच,6 सफ़ेद मार्कर बोर्ड,1ट्रॅाली स्पीकर, 1 अलमारी, 21  चेयर्स, 8 पंखे,1 इनवर्टर, बच्चों के पढ़ने के लिए बुक्स प्रदान की।
प्रारम्भ में अध्यक्ष शाकद्विपी ने सभी का स्वागत किया। प्रान्तपाल डॉ. निर्मल कुणावत ने क्लब के इस सेवा कार्य में सभी के सहयोग की सरहाना की तथा आने वाले समय में ऐसे और प्रोजेक््ट्स को करने का आग्रह किया। इस मौके पर सर्विस डायरेक्टर पुनीत सक्सेना ने सभी भामाशाओं का धन्यवाद दिया। वह प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी। क्लब मेंटर मधु सरीन ने इस प्रोजेक्ट की सरहाना की। वह सभी मेंबर्स को चैरिटी अपने ही घर से शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया।  जिला शिक्षा अधिकारी बी.के.सिंह ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की।
आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के अंतर्गत और भी स्कूल में ऐसे प्रोजेक््स करने के लिए आग्रह कियागया। स्कूल प्राचार्य कृष्णाचंद्र ने सभी भामाशाओं का उपरना पहनाकर धन्यवाद किया। स्कूल में रोटेरियन अमित माथुर और टीम द्वारा मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन भी रखा गया। इसी के साथ एक रोटरेक्ट क्लब का गठन भी किया गया। रोटरी क्लब सूर्या के साथ मिल कर जसवंतगढ़ और उसके आसपास में सर्विस प्रोजेक्ट करेंगे।
प्रारम्भ में नन्हीं बालिका ने गणपति वंदना की। अंत में सचिव धीरज जोशी ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन जयश्री बेंजमिन ने किया। कार्यक्रम में रोटेरियन देवेंद्र पुंजावत, राजेंद्र अग्रवाल, अमित माथुर, शाहीद हुसैन, प्राची शाकद्वीपी, सुनीता शर्मा, आशा गौरी, उमेश शर्मा, संदीप दाधीच, मनीष  बेंजमिन आदि रोटेरियन सदस्य मौजूद थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!