उदयपुर टेन्ट व्यवसायी समिति की ओर से

जगमग रोशनी व सतरंगी छटां के बीच डे-नाईट उदयपुर टेन्ट क्रिकेट लीग-2024 सीजन-2 प्रतियोगिता प्रारम्भ
उदयपुर। उदयपुर टेन्ट व्यवसायी समिति की ओर से आज ओपेरा गार्डन में डे-नाईट उदयपुर टेनट क्रिकेट लीग-2024 सीजन 2 प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया।  
समिति अध्यक्ष सुधीर चावत ने बताया कि बारीश की बूंदाबांदी के बीच पहला मैच खेला गया। जिसकी सभी दर्शको ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
समिति के महासचिव सुनील हिंगड़ ने बताया कि समारोह की शुरूआत में सभी खिलाड़ी रंग-बिरंगी डेªस में बैण्ड बाजों की मधुर ध्वनि एवं कदमताल के बीच परेड करते हुए मैदान में प्रवेश किया तो मानो आईपीएल का सा आभास हुआ। इस अवसर पर दर्शकांे ने तालियों के साथ उनका भरपूर स्वागत किया।
महासचिव कमलेश पोखरना ने बताया कि गत वर्ष की भंाति इस वर्ष भी मैदान में बड़ी-बड़ी स्क्रीनें लगायी गई ताकि दर्शक हर बॉल का आनन्द ले सकें। टुर्नामेन्ट के मुख्य प्रयोजक अहमदाबाद के डी.एस.गुप एवं उदयपुर के अरिहन्त आर्ट्स एवं सी.के.मोटर्स है। इस आयोजन की व्यवस्थाओं में ओपेरा गार्डन एण्ड बेंक्वेट,अप्सरा टेन्ट हाउस,पीडीएस साउण्ड एक्स,प्रकाश क्रियेशन, नमन फायर वकरर्््स एण्ड इवेन्ट,ईश्वर संगीत क्रियेटर,आराध्या लाईट्स एण्ड रेन्टल्स एवं महाराजा पेन्ट्स का सहयोग रहा है।
प्रचार-प्रसार मंत्री राजकुमार जैन ने बताया कि शहर में पहली बार रन आउट के लिये थर्ड अम्पायर तकनीक का प्रयोग किया गया। उद्घाटन समारोह में ओपेरा गार्डन पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ था। करीब 500 से अधिक दर्शक इस समारोह के साक्षी बनें।
क्रिकेट टुर्नामेन्ट की आयोजन समिति के सिद्धार्थ चावत,गौरव शर्मा एवं प्रतीक सिंघल ने बताया कि आज कुल 7 मैच खेले गये। जिसमें प्रत्येक मैच का पहला ओवर महिला द्वारा महिला बेट्समेन को खेलाया गया। उद्घाटन समारोह में बाहर से आये डांस ग्रुप ने डांस की धमाकेदार प्रस्तुति से सभी मन मोह लिया। मैच के दौरान लगे प्रत्येक चौकों व छक्कों पर डांसर्स ने नृत्य किया।
कोषाध्यक्ष महेन्द्र जैन, क्रीडा मंत्री व दीपक खाब्या ने बताया कि प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच को पुरूस्कृत एवं टुर्नामेन्ट विजेता व रनर अप को ट्रॅाफी व पुरूस्कार से सम्मानित किया जायेगा। इस आयोजन को सफल बनने के लिये रात-दिन कड़ी मेहनत की। इा आयोजन को सफल बनाने के लिये कमलजीतसिंह,अनिल वैद, प्रफुल्ल मेहता,वीरेन्द्र जैन,भूपेन्द्र जैन आदि टेन्ट व्यवसायीं रात-दिन कड़ी मेहनत कर रहे है।  

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!