बसंत पंचमी पर आज झूलेलाल भवन में सजेगी सुरों की महफ़िल  

उदयपुर। सिंधी समाज एवं सुरों की मंडली के तत्वावधान में बसंत पंचमी के अवसर पर 2 फरवरी को सुरों की महफ़िल का आयोजन झूलेलाल भवन, शक्तिनगर में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में समाज के हर वर्ग के लोग अपनी प्रस्तुति देंगे और संगीत का आनंद लेंगे।

कार्यक्रम के सूत्रधार मुकेश माधवानी ने बताया कि समाज में छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। इसमें युवा, वरिष्ठ नागरिक और संगीत प्रेमी अपनी गायन प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में छिपी प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है और संगीत प्रेमियों को एक विशेष संगीतमय संध्या का अनुभव करने का मौका मिलता है।

कार्यक्रम के प्रायोजक हरीश राजानी और हेमंत भागवानी ने बताया कि संगीत केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं बल्कि यह समाज में सांस्कृतिक आदान-प्रदान और स्वस्थ मनोरंजन का एक महत्वपूर्ण जरिया भी है। इसी उद्देश्य से यह आयोजन बसंत पंचमी के पावन पर्व पर किया जा रहा है, जिससे समाज के लोग संगीत के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़ सकें और इस अवसर का आनंद ले सकें।

कार्यक्रम संयोजक उमेश मनवानी के अनुसार अब तक 30 प्रतिभागियों ने इस महफ़िल में भाग लेने के लिए अपना पंजीकरण करवा लिया है। सभी प्रतिभागी कैलाश केवलिया के निर्देशन में प्रतिदिन अभ्यास कर रहे हैं, ताकि वे अपनी प्रस्तुति को बेहतरीन बना सकें।

कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। मंच संचालन की ज़िम्मेदारी वीनू वैष्णव, चंद्र प्रकाश गंधर्व और दुर्गेश चाँदवानी को सौंपी गई है। मंच सज्जा और डिज़ाइन का कार्य निखिल माहेश्वरी देखेंगे, जबकि साउंड और ट्रैक प्रबंधन की जिम्मेदारी योगेश उपाध्याय संभालेंगे।

आपको बता दें कि बसंत पंचमी के इस विशेष आयोजन से न केवल संगीत प्रेमियों को एक यादगार शाम मिलेगी, बल्कि समाज में सांस्कृतिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। आयोजकों ने समाज के सभी संगीत प्रेमियों से इस महफ़िल में शामिल होने की अपील की है ताकि वे इस संगीतमय उत्सव का हिस्सा बन सकें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!