बलीचा धाम पर मनाया जाएगा ओम बन्ना का जन्म जन्मदिन

उदयपुर। बलीचा धाम पर हर वर्ष की भांति बावजी हुक्म श्री ओम बन्ना सा जन्मोत्सव  कार्यक्रम 5 मई को बलीचा धाम पर धूमधाम से मनाया जाएगा.इस आयोजन हेतु इसका पोस्टर विमोचन आज पूर्व राज परिवार सदस्य एवं नाथद्वारा विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़  के कर कमलों द्वारा व बलिचा धाम मेवाड़ गादीपति श्री रविन्द्र बापू के सानिध्य में किया गया. इस अवसर पर बजरंग सेना प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि बावजी हुक्म के जन्मोत्सव पर बलीचा धाम पर प्रातः काल से भक्त जूटेंगे और पूरे दिवस धाम पर हवन पूजा पाठ कीर्तन चलेगा और शाम को दिव्य आयोजन रहेगा सभी भक्त मिलकर इस आयोजन को दिव्य बनाएंगे।
इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह कंडा ,शिव सिंह सोलंकी ,पुखराज राजपुरोहित, महेंद्र सिंह चौहान, मदन सालवी, दिलीप चौधरी, सुरेश चौहान, वीरेंद्र सिंह यदुवंशी, सहित मातृशक्ति उपस्थिति रही

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!