उदयपुर में कच्चे मकान की दीवार ढहने से वृद्धा की मौत

लगातार बारिश के चलते हुआ हादसा
उदयपुर। उदयपुर जिले में बीते तीन दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते सोमवार को एक घर की ढही दीवार के नीचे दबने से एक वृद्धा की मौत हो गई।
घटना बरण्डाफला कनबई गांव की है, जहां सोमवार दोपहर को केलूपोश मकान की ढही दीवार के नीचे दबने पर बबली देवी (61) की मौत हो गई। घटना के समय महिला अपने घर के बाहर खड़ी थी, तभी हादसा हो गया।
दीवार ढहने की आवाज सुनकर कुछ ही दूरी पर मौजूद महिला का पति सेंगा दौड़कर आया। उसने ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबी अपनी पत्नी को बाहर निकाला तथा तुरंत पास के हॉस्पिटल ले जा रहा था कि बीच राह में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने महिला के शव को खेरवाड़ा कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पर रखवाया। पोस्टमॉर्टम कराकर उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया। उल्लेखनीय है कि उदयपुर में बीते 3 दिन से खंड वर्षा का दौर जारी है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!