आंगन में गिरकर वृद्ध की मौत

उदयपुर, 10 दिसंबर : जिले के ओगणा थाना क्षेत्र में 85 वर्षीय पहाड़ सिंह की घर के आंगन में गिरकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मूरा गांव का रहने वाला पहाड़ सिंह घर के आंगन में टहलते हुए अचानक गिर गया। सिर में आई चोट के चलते उसे तुरंत एमबी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम न कराने की लिखित सहमति दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को उनके सुपुर्द कर दिया।

सोने की चूड़ियां चोरी, नौकरानी पर शक
उदयपुर, 10 दिसंबर : शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत शादी में आई एक महिला की पांच सोने की चूड़ियां चोरी हो गईं। पुलिस के अनुसार प्रेम जैन निवासी मुम्बई शहर में सवीना स्थित अपनी बहन के घर शादी में आई थी। 8 दिसंबर की दोपहर चाय बनाते समय उसने अपनी छह सोने की चूड़ियां शक्कर के डिब्बे में रखी थी। शाम तक उनमें से पांच चूड़ियां गायब हो गईं। पीड़िता ने घर की नौकरानियों हेमा, कान्ता, भंवरी बाई और उनकी पुत्री लाली पर चोरी का शक जताया। हिरणमगरी थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!