राजसमंद | पूर्व न्यायाधीश एवं उपशासन सचिव विधि (गृह ) डॉ. बसंती लाल बाबेल को उनकी पुस्तक सूचना का अधिकार पर राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा “राजभाषा गौरव ” का प्रथम पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है | सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार दक ने बताया कि पुरस्कार स्वरूप डॉ. बाबेल को डेढ़ लाख रुपए की नकद राशि, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किया जाएगा | यह पुरस्कार 14 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा | दक ने बताया कि कानून पर हिंदी में 300 से अधिक पुस्तकों को लिख चुके डॉ बाबेल को अब तक कई राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के पुरस्कार मिल चुके हैं एवं उन्हें अनेक सभा संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है | डॉ बाबेल को मिले इस सम्मान पर प्रबुद्ध नागरिक विचार मंच के समन्वयक राजकुमार दक, सह समन्वयक दिनेश श्रीमाली, संरक्षक डॉ राकेश तेलंग, शिक्षाविद चतुर कोठारी, समाजसेवी गणेश लाल कच्छारा युवा गौरव पदमचंद पटावरी, महेंद्र कोठारी कृषि , अशोक डूंगरवाल, तनसुख लाल नाहर, राकेश शर्मा, जगजीवन लाल चोरडिया, आदि सहित अनेक समाजजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए इसे राजसमंद की गौरवमयी उपलब्धि बताया |
न्यायविद डॉ. बाबेल को राजभाषा गौरव पुरस्कार
