श्री फतहबाला हनुमान मन्दिर पर अन्नकूट आयोजन मे बाला जी को भोग धराया

उदयपुर। लोक कला मण्डल के पार्श्व में स्थित श्री बाला हनुमान मन्दिर में ट्रस्ट द्वारा अन्नकूट धराया गया।
महोत्सव के आयोजन में उदयपुर के विधायक ताराचंद जैन, राज्यसभा सदस्य चुन्नीलाल गरासिया, भाजपा नेता मांगीलाल जोयाी,ट्रस्ट के ट्रस्टीज लक्ष्मण सिंह कर्णावट, करणसिंह नलवाया, दिलीप सांखला, कमल कर्णावट, श्याम सुन्दर शर्मा, आशुतोष पितलिया, लक्ष्मी नारायण टांक, आकाश वागरेचा सहित पार्षद अरुण टांक, सोनिका जैन, कुसुम पंवार युवा नेता गजेन्द्र भण्डारी आदि कई महानुभावो ने महा आरती के समय मौजूद थे। बाद मे सभी भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!