उदयपुर, 30 मार्च। जिला प्रशासन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में जिले में आयोजित पंचम पौषक पखवाडा के तहत शुक्रवार 31 मार्च को पोषण रन का आयोजन किया जाएगा। उपनिदेशक महिला बाल विकास किर्ती राठौड ने बताया कि खेल विभाग के समन्वय से 31 मार्च को जिला स्तर पोषण रन का आयोजन आईपीई ग्लोबल संस्था के सहयोग से किया जा रहा है। सुबह 7.30 बजे से 8.30 बजे तक आयोजित यह रन नगर निगम से प्रारम्भ होकर देहली गेट कलेक्टेªट कोर्ट चौराहा एवं बापू बाजार होते हुए पुनः नगर निगम पहुचेगी जिसमें लगभग 500 युवा शामिल होगे। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियो को टी-शर्ट, मेडल एवं प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियो को पुरस्कार दिए जाएंगे।
पोषण रन का आयोजन आज
