उदयपुर, 2 अप्रेल। महावीर इंटरनेशनल जज्बा वीरा केन्द्र द्वारा चलाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत बुधवार को सुंदर सिंह भंडारी सेटेलाईट हॉस्पीटल अम्बामाता में पोषाहार वितरित किया गया।
केन्द्र अध्यक्ष डॉ. हंसा हिंगड़ ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल स्वर्ण जयंती वर्ष के तहत केन्द्र द्वारा चलाए जा रहे सेवा प्रकल्पों की कड़ी में बुधवार को अम्बामाता स्थित सेटेलाईट हॉस्पीटल के जनाना वार्ड में भर्ती सात प्रसूताओं को घी, गुड़ एवं गोला पोषाहार के रूप में वितरित किया गया। पोषाहार वितरण में जनाना विभाग की हेड डॉ. नाजिमा, डॉ. नरेश, रेखा पूर्बिया सहित केन्द्र की सचिव सुमन भंडारी, कल्पना सुशील सिंघवी, मीना पोखरना, सपना मेहता, रेणु बाबेल, तृप्ति झा का विशेष सहयोग मिला। डॉ. हिंगड़ ने बताया कि केन्द्र द्वारा प्रतिमाह पोषाहार एवं नवजात बच्चों को बेअी किट उपलब्ध कराए जाएंगे।
जज्बा वीरा केन्द्र द्वारा सेटेलाईट हॉस्पीटल में पोषाहार वितरित
