मेवाड़ में इस सप्ताह कोरोना से दूसरी मौत, चार दिन पहले नाथद्वारा में कोरोना के चलते दम तोड़ा
उदयपुर। कोरोना फिर से फैलने लगा है। एक सप्ताह में दो लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को भीलवाड़ा जिले में नर्सिंग उप अधीक्षक ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया। तीन दिन पहले कोरोना पॉजीटिव आने पर उन्हें महात्मा गांधी जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।
भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल के आरआरटी इंचार्ज डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि पिछले तीन दिनों से भीलवाड़ा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ोतरी हो रही है। इस दौरान चौदह नए संक्रमित रोगी सामने आए थे। इनमें महात्मा गांधी अस्पताल के नर्सिंग उप अधीक्षक महेंद्र सिंह राठौड़ भी शामिल थे। उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉ. चावला ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है। शरीर में हल्के से भी लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेने की आवश्यकता है।
इससे पहले मेवाड़ में आने वाले राजसमंद जिले के नाथद्वारा में भी चार दिन पहले एक व्यक्ति की मौत कोरोना के चलते हो गई। उसका उपचार नाथद्वारा के सामान्य अस्पताल में चल रहा था। इधर, उदयपुर में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को उदयपुर में 14 कोरोना संक्रमित पाए गए। इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर बामणिया का कहना है कि जिले में सैम्पल बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों को कहा जा रहा है कि वह सतर्कता बरतें।