राष्ट्रगान के साथ मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का समापन
निम्बाहेडा 01 फरवरी, 2023। यदि हमें भारत को आने वाले पच्चीस सालों में एक विकसित राष्ट्र और महाशक्ति बनाना है तो हम सबको दोहरी जिम्मेदारी निभानी होगी। एक ओर हमें उन योजनाओं और कदमों की जानकारी हासिल करनी होगी, जिनकी सहायता से देश के विकास का लक्ष्य पूरा किया जाना है, वहीं हमें इन जानकारियों को जरूरतमंदों तक पहुँचाना भी होगा। हम सब लोग मिलकर प्रयास करेंगे तो निश्चित रूप से 2047 तक भारत विश्व की एक बड़ी महाशक्ति के रूप में उभरकर सामने आएगा। यह उद्गार पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने व्यक्त किए। वह केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से निम्बाहेडा शहर मे स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय में 30 जनवरी से 01 फरवरी, 2023 तक आयोजित अमृतयात्रा (प्छक्प्।/2047) प्रदर्शनी के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे । इस अवसर पर मंच पर पार्षद नितिन चतुर्वेदी, देवकरण समदानी, कपिल चैधरी, प्रकाश शर्मा, महेश गोयल, ब्लाॅंक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से पब्लिक हेल्थ मैनेजर नितिन शर्मा, ब्लाॅक मुख्य शिक्षा अधिकारी नीतु गुप्ता आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए ब्लाॅंक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से पब्लिक हेल्थ मैनेजर नितिन शर्मा ने कहा कि निम्बाहेडा में चिरंजीवी योजना के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना सें सरकारी एवं निजी अस्पतालों में चिरंजीवी योजना का लाभ दिया जा रहा है इस योजना के तहत 10 लाख रुपए का इलाज किया जा रहा है। इस अवसर पर ब्लाॅक मुख्य शिक्षा अधिकारी नीतु गुप्ता ने नई शिक्षा नीति के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सहायक निदेशक श्री रामेश्वर लाल मीणा ने इस प्रदर्शनी के आयोजन का उद्देश्यो एवं पिछले तीन दिनों के दौरान आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विभिन्न अत्याधुनिक तकनीकी के माध्यम से मनोरंजक तरीके से जानकारी आमजन को देने का प्रयास किया गया है। पिछले तीन दिनों में इस प्रदर्शनी का हजारों की तादाद में लोगों ने अवलोकन किया और विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया। इस अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं महिलाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।
इस मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में आजादी के महानायक, राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत, महिला सशक्तिकरण, आयुष्मान भारत, भारतीय जनऔषधि परियोजना, स्वच्छ भारत मिशन, फिट इंडिया, अग्निपथ योजना, किसानों से सम्बन्धित योजनाएं, पोषण और मिशन इंद्रधनुष योजना, गतिशक्ति योजना, नयी शिक्षा नीति सहित केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी विभिन्न माध्यमों से दी गई थी।
जी 20 के बारे जानकारी देने के पेटिंग एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा सगोष्ठी का आयोजन
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय उदयपुर द्वारा अमृत यात्रा चित्र प्रदर्शनी के दौरान आज जोधपुर में 02 से 04 फरवरी 2023 तक आयोजित जी 20 के पहले रोजगार कार्य समूह की बैठक के बारे मे युवा पीढी को जानकारी देने के लिए एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने बताया की भारत को जी 20 की 01 दिसम्बर 2022 से 30 नवम्बर 2023 तक अध्यक्ष्ता करने का गौरव प्राप्त हुआ है। उन्होने बताया की इसी कड़ी में जोधपुर में जी 20 रोजगार कार्यसमूह की बैठक आयोजित की जा रही हे। इस बैठक में जी 20 गु्रप में शामिल देशो के प्रतिनिधि शामिल हागें । इस बैठक में वैश्विक कोशल अंतराल का समाधान करना और सामाजिक सुरक्षा जैसे विषयो पर चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर छात्राओं के बीच जी 20 पर पेटिग एवं मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पूर्व विधायक, ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी, पार्षद एवं अन्य अधिकारियों जनप्रतिनिधियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।