पेपर लीक मामले में डॉ किरोड़ी मीणा के धरने को पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने दिया समर्थन

धरने में पहुँचकर कांग्रेस सरकार से पेपर लीक मामले की सीबीआई जाँच की उठाई माँग
सीएम गहलोत से कृपलानी की माँग, अगर पाक साफ़ है सरकार तो सीबीआई को जाँच देने से क्यो डर रहे हैं गहलोत
कांग्रेस सरकार के खिलाफ पेपर लीक मामले में मेवाड़ सहित पुरे राज्य की जनता में ख़ासा आक्रोश- कृपलानी
जयपुर/निम्बाहेड़ा। राजस्थान की राजधानी जयपुर में राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के दौर में आज पूर्व नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर उन्हें अपना समर्थन दिया। धरने को संबोधित करते हुए पुर्व मंत्री कृपलानी ने कहा कि जब जब राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने आम लोगों पर अत्याचार किए हैं तब तब राज्य सभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी मीणा ने सरकार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठायी है और राज्य सरकार के इस कार्यकाल में पेपर पर पेपर लीक हो रहे हैं, जो कि युवाओं के भविष्य के साथ सीधे तौर पर कुठाराघात है। कृपलानी ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को तत्काल प्रभाव से पेपर लीक मामले की जाँच सीबीआई को देनी चाहिए।गहलोत अगर मानते हैं कि उनकी सरकार में किसी भी नेता और अफ़सर की पेपर लीक में कोई भूमिका नहीं है तो वे पेपर लीक मामले की जाँच सीबीआई को देने से क्यों कतरा रहे है। कृपलानी ने सीएम गहलोत से माँग रखी की गहलोत तो तत्काल प्रभाव से खुदके संवेदनशील होने का परिचय देते हुए पेपर लीक मामले की जाँच सीबीआई को देनी चाहिए।
कृपलानी ने किरोड़ी मीणा के धरने को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सरकार ने डॉक्टर मीणा की माँगे नहीं मानी तो चित्तौड़गढ़ जिला समेत पूरे मेवाड़ की जनता डॉक्टर किरोड़ी मीणा के साथ मिलकर उनके आंदोलन को समर्थन देते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार के ख़िलाफ़ हुंकार भरेगी।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!