मंच पर एक मिनट का भाषण तय करता है, दिल में उतरेंगे या दिल से उतरेंगे ‘मुनि’ मेधांश’ 

47 युवाओं को प्रदत्त हुए सी. पी. एस ग्रेजुएट सर्टिफिकेट
उदयपुर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद् उदयपुर के बैनर तले आचार्य महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती शासन श्री मुनि सुरेश कुमार के सान्निध्य में प्रज्ञा शिखर महाप्रज्ञ विहार में 7 दिवसीय सी. पी ‌एस कोन्फिडेंट पब्लिक स्पीकींग कार्यशाला का समापन ग्रेजुएशन सेरिमनी के साथ हुआ।
नमस्कार महामंत्रो उच्चारण व ते युप सदस्य के विजय गीत से शुरू हुए दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करते हुए मुनि सम्बोध कुमार ‘मेधांश ने कहा-जो दिल से कहते हैं वो दिलों में उत्तर कर दिल को बदल देते है, हमारा भाषण तय करता है कि उसके बाद लोग हमें दिल में उतार लेते है या दिल से उत्तार देते हैं। सी.पी.एस पहला कदम है अब इसे आदत बनाए महान वक्ता हो जायेंगे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आ.भा.ते.यु.प. संगठन मंत्री श्रेयांस कोठारी ने कहा- सी.पी.एस. सफल वक्ता बनने का सर्वश्रेष्ठ प्लेटफर्म है, अगर इसके बाद जुनून से अभ्यास करें तो हमें तेजस्वी वक्ता होने से कोई नहीं रोक सकता, उन्होंने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन करते हुए कार्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा की
बतौर मुख्य अतिथी एडिशनल एस.डी.एम श्रीमती अंजना सुखबाल ने कहा – ते.यु.प. का युवा पीढ़ी को सफल अभिभाषक बनाने का प्रयास सराहनीय है।
→ विशिष्ट अतिथी एम.के. जैन कोचिंग क्लासेज के निदेशक एम. के जैन ने कहा – जो बेहतर श्रोता है वही बेहतरीन वक्ता हो सकते है।
→ सी. पी. एस. राष्ट्रीय सह-प्रभारी कुलदीप कोठारी ने 7 दिन में दो बैच सी.पी. एस करने पर ते.यु.प उदयपुर को बधाई देते हुए कहा- यह महान कदम हैं।
→शाखा प्रभारी जितेश पोखरणा ने कहा – इस वर्ष मेवाड़ ही नहीं राजस्थान की यह पहली सी. पी. एस कार्यशाला है।
→ सात दिन तक राष्ट्रीय सी. पी. एस ट्रेनर बबिता रायसोनी, मोटिवेशनल स्पीकर दिनेश बुरड़, सुमन सुखानी, महावीर भटेवरा ने स्टेज फियर, बाॅडी लेंग्वेज, अभिभाषण लेखन, भाषण की तैयारी ,स्वागत भाषण, आभार ज्ञायन, स्टेज प्रोटोकॉल, कुशल मंच संचालन सहित विभिन्न विषयों पर 52 सहभागी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया।
 ग्रेजुएशन कार्यक्रम में साक्षी हिरण, नमन जैन, सीमा मांडोत, साजन मांडोत, संजय मारू ने अतिथीयों का परिचय प्रस्तुत किया।
स्वागत तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष विक्रम पगारिया, आभार मंत्री मुपेश खमेसरा ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर तेरापंथी सभा अध्यक्ष श्री अर्जुनजी खोखवात, आ.भा.ते.यु.प, जे. टी. एन प्रभारी अभिषेक पोखरणा, एम. बी. डी. डी मेवाड़ रिजन प्रभारी अजीत छाजेड़ सम्यक दर्शन कार्यशाला प्रभारी संदीप हिंगड़ आशीष दक, ते यु प निवर्तमान अध्यक्ष अक्षयजी बड़ाला,ते.यु.प पदाधिकारी अशोक चौरड़िया, जय चौधरी, आशीष चिप्पड़, गौरव लोढा, हेमंत सोनी, की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
 कार्यक्रम के अंत में सात दिवसीय कार्यशाला के 47 प्रतिभागियों को ग्रेजुएट सर्टिफिकेट अतिथीवृन्द प्रदान किये गए ।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!