राजसमंद। 5 व 6 मई को होने वाले संभाग स्तरीय हल्दीघाटी युवा महोत्सव की तैयारियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी.पी जोशी, जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना तथा पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी द्वारा आयोजन स्थल का निरीक्षण किया।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी.पी ने तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना सहित सभी अधिकारियों ने महोत्सव की तैयारी के लिए मुख्य मंच, सड़क और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। महोत्सव में सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने की पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
दंगल व केजीएफ फेम सरताज खान एवं सरवर खान देंगे प्रस्तुति
राजस्थान युवा बोर्ड एवं उदयपुर संभाग, जिला प्रशासन राजसमन्द द्वारा विश्वास स्वरूपम नाथद्वारा में दो दिवसीय संभाग स्तरीय हल्दीघाटी युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्धघाटन 5 मई को सुबह 10 बजे होगा। इसमें चित्तौड़गढ़, राजसमन्द, उदयपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा,डूंगरपुर के युवा भाग लेंगे।
जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने बताया की 5 मई की शाम को 7 बजे से “दंगल व केजीएफ“ फेम सरताज खान एवं सरवर खान द्वारा अपनी प्रस्तुतिया दी जाएगी जिसमे शहरवासी भी भाग लें सकेंगे तथा प्रवेश निःशुल्क होगा।
ड्राई-डे (सूखा दिवस)
चुनाव के दिन चुनाव क्षेत्रों की 5 कि.मी. की परिधी में रहेगा सूखा दिवस
जिला मजिस्ट्रट नीलाभ सक्सेना ने एक आदेश जारी कर जिले में होने वाले पंचायत राज. संस्थाओं के उप चुनावों के तहत सूखा दिवस घोषित किया है।
जारी आदेशानुसार देलवाडा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत बिलोता में 05 मई शुक्रवार को सायं 5 बजे से 7 मई रविवार को मतगणना समाप्ति तक क्षेत्र मंे स्थापित देशी तथा भारत निर्मित विदेशी शराब की समस्त दुकाने बंद रहेगी एवं ग्राम पंचायत बिलोता से लगती हुई 5 कि.मी. परिधि क्षेत्र का सम्पूर्ण क्षेत्र में ड्राई-डे (सूखा दिवस) लागू रहेगा।
”ग्लोबल स्टोन टेक्नोलॉजी फोरम-2023“ का उद्घाटन 3 मई को प्रातः 10ः30 बजे
अन्तर्राष्ट्रीय पत्थर प्रौद्योगिकी सम्मेलन के नवें संस्करण “ग्लोबल स्टोन टेक्नोलॉजी फोरम-2023” का उद्घाटन डॉ. सी.पी जोशी विधानसभा अध्यक्ष द्वारा 3 मई को प्रातः 10ः30 बजे किया जाएगा। शकुन्तला रावत उद्योग मंत्री राजस्थान सरकार कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि है।
सेन्टर फॉर डवलपमेन्ट ऑफ स्टोन्स द्वारा राजसमन्द में “ग्लोबल स्टोन टेक्नोलॉजी फोरम-2023” के नवें संस्करण का आयोजन 3 और 4 मई को मार्बल गैंगसा एसोसिएशन राजसमन्द के सभागार में किया जाएगा।
फेडरेशन ऑफ इंडियन चेम्बर्स ऑफ कामर्स इस सम्मेलन का सह आयोजक है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु मार्बल गैंगसा एसोसिएशन राजसमन्द सक्रिय सहयोगी है।