– एक शाम महावीर स्वामी के नाम पर भक्ति संध्या में दी प्रस्तुतियां
– श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2622वें जन्म कल्याणक महोत्सव का सातवां दिन
उदयपुर 01 अप्रेल । जय-जय-जय महावीर तुम्हारी, मां त्रिशला के नन्दन अवतारी…., न ओसवाल मुझे कहना, न पोरवाल,… वीर जी, वीर जी महावीर जी…. बोलो-मीठी मीठी वाणी… सच्चे सुख की यह निशानी…, रहे हम महावरी के मन के वर्तमान को वर्धमान की आवश्यकता है…, कुण्डल पुर वाले…, कोयलिया गीत गाए…. भक्ति की है रात…, रूम-रूम करता पधारों म्हारा भैरूजी… जुलो जुलो रे…, ऐ नाकोड़ा वाले…, धुलेवा नगरी में म्हारों…, तकदीर वाले है जो…,आदि भक्ति गीतों पर एक शाम श्रमण भगवान महावीर स्वामी के नाम पर भव्य भक्ति संध्या में हुआ। जिसमें विभिन्न भजनों पर सैकड़ों की तादात में मौजूद श्रावक-श्राविकाएं मंत्रमुग्ध होकर झुम उठे और पूरे वातावरण को महावीर के जयकारों से गुंजायमान कर दिया।
महावीर जैन परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि सकल जैन समाज उदयपुर की प्रतिनिधि संस्था महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2622वें जन्म कल्याणक महोत्सव के 10 दिवसीय आयोजनों की श्रृंखला में सातवें दिन शनिवार को एक शाम भगवान महावीर के नाम भव्य भक्ति संध्या का आयोजन नगर निगम स्थित सुखाडिय़ा रंगमच पर पर आयोतिज हुआ। जिसमें बैंगलोर के राष्ट्रीय ख्यातनाम संगीतकार विपिन पोरवाल ने अपनी भक्तिमय गीतों से समां बांध दिया।
समारोह संयोजक श्याम नागोरी ने बताया कि सम्माननीय अतिथि के रूप में पूर्व चेम्बर अध्यक्ष महेन्द्र टाया, पूर्व ओसवाल समाज अध्यक्ष दिलीप सुराणा, नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष ताराचंद जैन, मल्टीपल कॉसिंल चेयरमेन संजय भण्डारी, मूर्तिपूजक श्रीसंघ अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र हिरण, कनक हॉस्पीटल के निदेशक डॉ. अमित धींग का मेवाड़ी पगड़ी व उपरणें से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के जाप से हुआ। शब्दों द्वारा स्वागत परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर द्वारा एवं मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने शोभायात्रा में शामिल होने के लिए जनमैदिनी को आव्हान किया। आभार संयोजक चन्द्रप्रकाश चोरडिया ने किया तथा संचालन महेन्द्र तलेसरा द्वारा किया गया।
समारोह में विनोद फान्दोत, यशवंत कोठारी, सुधीर चित्तौड़ा, दीपक सिंघवी, चन्द्र प्रकाश चोरडिया, नीता छाजेड़, मीना कावडिय़ा, प्रियंका जैन, सोनाली जैन, सोनल सिंघवी, नीतू गजावत, श्याम नागोरी, नितिन लोढ़ा, अरूण मेहता, संदीप कावडिय़ा, हेमेन्द्र मेहता, निलेश भण्डारी, जय चौधरी, आयुश वक्तावत आदि उपस्थित थे।
– बीजेएस गल्र्स विंग का हुआ शपथ ग्रहण
समारोह में भारतीय जैन संघटना के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार फत्तावत ने सम्पूर्ण राष्ट्र की पहली गल्र्स विंग का उदयपुर में गठन कर उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने वाले में तनिशा माण्डावत अध्यक्ष, तनिशा दोशी उपाध्यक्ष, वैशाली कोठारी महामंत्री तथा निराली खाब्या, आरूषी खमेसरा, निष्ठा पोरखना, देशना जैन, रितिशा पोरवाल, अंजलि जैन, दिया दोशी, मेघा जैन, आरूषि कोठारी, आयुषी जैन, लविना पोखरना, वैभवी सरणोत थी।
प्रस्तुतियों पर दर्शक भी झुमे…
श्रमण भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर शनिवार को आयोजित भक्ति संध्या में पोरवाल के भजनों के सामने दर्शक भी अपने आप को झुमने से नहीं रोक सके और प्रत्येक प्रस्तुति पर जमकर तालियां बजाई और वंस मौर के खुब नारे लगे।
– अंहिसा मेराथन रैली आज
जीतो लेडिज विंग अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में रविवार को जीतों लेडिज विंग उदयपुर द्वारा राजीव गांधी पार्क से प्रात: 5.3० बजे अहिंसा मेराथन रैली का आयोजन होगा।