3 व 4 मार्च को रात्रि में होटल अमरगढ़ के सामने होगा डामरीकरण कार्य
उदयपुर, 28 फरवरी। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के प्रभावी प्रयासों से बलीचा हाइवे से गुजरने वाले वाहनचालकों व राहगीरों को अब जाम से शीघ्र निजात मिलेगी। इसके साथ ही क्षेत्रवासियों की भी समस्याओं का समाधान होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग 48 के उदयपुर से अहमदाबाद जाने वाले मार्ग पर सेठजी की कुण्डाल होटल अमरगढ़ के सामने पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर कार्य हेतु सर्विस रोड का आंशिक लम्बाई में डामरीकरण का कार्य 3 मार्च से शुरू किया जाएगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग (नेशनल हाईवे) के अधिशासी अभियंता भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि यह डामरीकरण का कार्य 3 व 4 मार्च को रात्रिकालीन समय में किया जाएगा। अहमदाबाद से उदयपुर आने वाले समस्त वाहनों का प्रस्तावित मार्ग टीडी से जावरमाइन्स होते हुए ओडा पलोदरा केवडा की नाल तितरडी से सविना पुलिया रहेगा। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर ताराचंद मीणा इस कार्य को लेकर गंभीर है और कलक्टर क निर्देशानुसार लोगों को जाम से निजात दिलाने एवं आवागमन को सुचारू बनाने के लिए यह कार्य किया जा रहा है।
जिला संदर्भ समूह की बैठक 14 को
उदयपुर, 28 फरवरी। ग्राम पंचायत विकास योजना वर्ष 2023-24 के निर्माण के लिए जिला संदर्भ समूह की बैठक का आयोजन जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में 14 मार्च को सुबह 10.30 बजे जिला परिषद सभागार में होगा। इस बैठक में ग्राम, ब्लॉक व जिला पंचायत विकास योजना तैयारी के लिए समिति के सदस्य सचिव मुख्य आयोजना अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।