आजादी का अमृत महोत्सव पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ

स्वतन्त्रता सैनानियों के त्याग और बलिदान को जीवन में आत्मसात करें – प्रधान  

धरियावद, 27 फरवरी, 2023। देश को आजादी दिलाने वाले हमारे महापुरूषों के त्याग और बलिदान को युवा पीढ़ी अपने जीवन में आत्मसात कर उनके पद चिह्नों पर चलकर राष्ट्र के निर्माण में भागीदारी निभाने का प्रयास करें। यह बात आज सेमवार को भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय-डूंगरपुर द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा आजादी का अमृत महोत्सव पर धरियावद ब्लॉंक मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 01 मार्च तक आयोजित होने वाली तीन दिवसीय प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर पंचायत समिति धरियावद की प्रधान हकरी देवी मीना ने कही। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी मे जिस तरीके से आजादी से जुड़े पहलूओं एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को पैनलो के माध्यम से दर्शाया गया है। उससे निश्चय ही युवा पीढ़ी को योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल करने में मदद मिलेगी।

इस अवसर पर धरियावद नगर पालिका सभापति केसर भाई मीना ने कहा कि इस प्रदर्शनी में सरकार की अनेक योजनाओं को दर्शाया गया है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि सरकार ने महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी अनेक योजनाएं चलाई है। उन्होने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा आम आदमी को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए चिरजिंवी योजना जैसी महत्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी बात को समझने के लिए व्यक्ति का जिज्ञासु होना जरूरी है और इसके लिए आदमी को हमेशा प्रयास करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर लीड बैंक प्रबन्धक सुनील मौर्य ने भारत सरकार द्वारा बैंक के माध्यम से संचालित सामाजिक सुरक्षा से जुडी योजनाओ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की विस्तृताम्क जानकारी प्रदान की। उन्होने कहा कि यदि कोई युवा अपना स्वयं का रोजगार करना चाहता है तो उसे मुद्रा योजना के तहत लोन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

क्षेत्रीय प्रचार सहायक नरेश कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि तीन दिवसीय प्रदर्शनी के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं तथा आजादी का अमृत महोत्सव के बारे में आमजन के साथ-साथ विशेषकर युवा पीढ़ी को जानकारी प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में आजादी का अमृत महोत्सव, मैं फिट तो इडिया फिट, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, तीन तलाक पर वार, 18 नहीं 21 होगी बेटियों की शादी की उम्र के अलावा कृषि, स्वच्छ भारत अभियान 2.0, जल शक्ति अभियान, प्रधानमंत्री गति शक्ति, कोविड टीकाकरण अभियान, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, एक राष्ट्र एक राशन पैनलो के माध्यम से दर्शाया जाएगा। इस प्रदर्शनी में  बैंक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपनी-अपनी स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होने ने बताया कि यह प्रदर्शनी प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक निःशुल्क खुली रहेगी। इस दौरान विभागीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ज्ञानवर्धक तथा मनोरंजन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रदर्शनी मे आज ईएमआरएस पांचागुडा, रावत वीर विक्रम सिंह विधालय, सिद्धेश्वर विनायक कालेज, सिद्धेश्वर विनायक बीएड कालेज, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अरिहन्त विधापीठ के विद्यार्थियों के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग धरियावद शहर की महिला कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनियों के अलावा अनेक विभागों के अधिकारी एवं शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की। इस अवसर पर स्थानीय विधालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार जैन, टीएडी विभाग की अधीक्षिका गीता बरजोड उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!