राजसमंद। जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने कलेक्ट्रेट सभागार में फ्लैगशिप योजनाओं व बजट घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। कलक्टर ने सभी योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने बजट घोषणाओं की क्रियान्वित को लेकर भूमि आवंटन का कार्य शीघ्र पूरा करने एवं समय पर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
कलक्टर ने बैठक में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा की और निर्देश दिए कि शेष परिवारों का इसमें पंजीयन किया जाए।
हर विभाग से माँगी प्रगति रिपोर्ट
बैठक में जिला कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट माँगी तथा योजनाओं से अधिकाधिक परिवारों को लाभान्वित करने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की क्रियान्वित पर भी अधिकारियों से चर्चा की।
उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी बजट घोषणाओं की समयबद्ध व सफल क्रियान्विति के लिए योजना बनाकर समन्वय के साथ कार्य करें ताकि बजट घोषणाओं की क्रियान्वित निर्धारित समयसीमा में पूर्ण की जा सके।
राजीविका के माध्यम से स्वयं सहायता समुह की महिलाओं ने तैयार किया हर्बल गुलाल
राजसमंद। राजस्थान ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े महिला समुह ने हर्बल गुलाल तैयार किया हैं। समीक्षा बैठक में जिला परिषद सीईओ उत्साह चौधरी ने हर्बल गुलाल की उपयोगिता बताते हुए कहा कि यह प्राकृतिक संसाधनों से तैयार किया गया हैं, जिससे शरीर पर किसी प्रकार के साइड इफ़ैक्ट होने का कोई भी खतरा नहीं होता। उन्होंने बताया कि मार्केट में मिलने वाले गुलाल में केमिकल मिले होने के कारण साइड इफैक्ट होने का खतरा बना रहता हैं।
समीक्षा बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरन शर्मा, उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, सीडीईओ राजेन्द्र गगड़, मुख्य चिकित्सक अधिकारी डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा,उद्योग केंद्र महाप्रबंधक भानुप्रताप सिंह राणावत, समाज कल्याण से सहायक निदेशक जयप्रकाश चारण आदि उपस्थित थे।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की संशोधित बैठक
राजसमंद। जिला सड़क सुरक्षा समिति की 27 फरवरी कि बैठक अपरिहार्य कारणो से निरस्त कर बैठक 03 मार्च को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
यह जानकारी अधीक्षण अभियंता सा.नि.वि. वृत राजसमंद एवं सदस्य सचिव जिला सड़क सुरक्षा समिति ने दी।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन 28 फरवरी को
राजसमंद। आरोग्य समिति राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नाथद्वारा के सहयोग सें चिकित्सालय परिसर में वात रोग जांच व पंचकर्म चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन 28 फरवरी को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक किया जायेगा। यह जानकारी राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय प्रभारी डॉ. राजेन्द्र कुमार जांगिड ने दी।
उन्होने बताया कि शिविर में डॉ.दिव्यप्रकाश स्वर्णकार, पंचकर्म यूनिट प्रभारी व डॉ. गीताजंली द्वारा वात रोग घुटनो का दर्द, कमर दर्द, साइटिका रोग, गर्दन का दर्द, कन्धे का दर्द, एडी का दर्द वेरिकोज वेन जैसे से सम्बन्धित रोगों की जांच कर परामर्श एवं उपचार किया जायेगा व एडी के दर्द मे अग्निकर्म किया जायेगा। निदेशालय आयुर्वेद विभाग उदयपुर के निर्देशानुसार प्रत्येक माह में 2 पंचकर्म शिविर का आयोजन जन स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद को जन-जन तक पहुॅचाने के उद्धेश्य सें शिविरो का सफल आयोजन किया जा रहा है।
ऐहड़ा प्रथा (सामूहिक शिकार) की रोकथाम के दिये निद्रेश
राजसमंद। होली के पश्चात पुरातन परम्परा अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ लोग समूह बनाकर भीम देवगढ़, ब्यावर, मांडल तथा आसींद में होली के पश्चात् ऐहड़ा प्रथा के तहत् अवैध रूप से जंगली जानवरों का विशेषतः खरगोश, तीतर, बटेर, मोर व हिरण का शिकार करते है। वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम 1972 के अंतर्गत यह दण्डनीय अपराध है। यह जानकारी उप वन संरक्षक वन्यजीव डॉ.ए.एन. गुप्ता ने दी।
उन्होने बताया कि ऐहड़ा प्रथा (सामूहिक शिकार) में भागीदार नहीं बने तथा ऐसे कार्यों को रोकने के लिए लोगों में जागृति पैदा करे। यदि किसी को ऐहड़ा प्रथा के संबंध में कोई जानकारी मिले तो वे निकटत पुलिस थाना अथवा वन विभाग के किसी भी कार्यालय में सूचित करें। ऐहड़ा प्रथा (सामूहिक शिकार) खेलने वालों के विरूद्ध वन तथा पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कार्यवाही की जावेगी।
उन्होने बताया कि विशेषकर ऐहड़ा खेलने वालों को सूचित किया जाता है कि निरीह वन्यप्राणियों को शिकार न करे कानूनी कार्यवाही से बचे एवं वन्यजीव संरक्षण में सहयोग प्रदान करे।