बांसवाडा,17 फरवरी। प्रशासन शहरों के संग अभियान में वितरीत पट्टों के वितरण संबंधी समीक्षात्मक शुक्रवार को जिला कलक्टर श्री प्रकाश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में जिला कलक्टर के चेम्बर में आयोजित की गई ।
बैठक में उदयपुर क्षेत्रीय उप निदेशक श्री कोशल कोठारी, प्रशासन शहरों के संग अभियान के संयोजक श्री आर पी शर्मा, नगर नियोजन के सेवानिवृत श्री रविन्द्र श्रीमाली, बांसवाडा नगरपरिषद के आयुक्त श्री प्रभुलाल भापोर, मुकल रावल सहित परतापुर – गढी व कुशलगढ के अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे।
बैठक में जिला कलक्टर ने संभाग में प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत पट्टा वितरण गतिविधियों में श्रेष्ठ रहने पर प्रसन्नता जाहिर की है ओर इसके लिए बांसवाडा नगरपरिषद तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान से जुडे सभी लोगो को बधाई दी है।
उन्होंने पट्टा वितरण के लिए कुशलगढ व गढी – परतापुर नगरपालिका को निर्देश दिये है कि वे पट्टा वितरण में तेजी लाते हुए बांसवाडा नगरपरिषद की तरह अव्वल स्थान लाने के लिए समर्पित प्रयास करे । उन्होंने शेष रहें लम्बित पट्टों का वितरण एक सप्ताह में करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मिशन मोड पर काम करते हुए पट्टा वितरण में अधिक से अधिक उपलब्धि हासिल करे।
बैठक में उदयपुर क्षेत्रीय उपनिदेशक श्री कोशल कोठारी ने नगरपालिका क्षेत्र में विशष अभियान आयोजित कर शेष पट्टा वितरण के कार्य को पूर्ण करे। उन्होंने कहा कि इसके लिए माईक सिस्टम के माध्यम से व्यापक प्रचार- प्रसार करें ताकि लोगेा को विशेष अभियान की जानकारी हो सके।
विधिक जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन
बांसवाडा, 17 फरवरी/ श्री राकेश रामावत सचिव,(अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बांसवाड़ा द्वारा जिले के सांगडोद पुलिस चौकी के पास तथा ब्लॉक तलवाड़ा के कुपड़ा क्षेत्र में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, राजस्थान उच्च न्यायालय, राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर के निर्देशानुसार विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विधिक जागरूकता कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में आम लोग एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान प्राधिकरण सचिव श्री रामावत द्वारा विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं सांगडोद पुलिस चौकी के पास उपस्थित आम लोगों को उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराया गया।
श्री रामावत द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं आमजन को राज्य स्तर पर संचालित राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला स्तर पर संचालित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा ब्लॉक स्तर पर संचालित तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा आमजन को दी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत करवाया तथा निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर जिला स्तर पर संचालित फुल टाईम लीगल एड डिफेंस काउंसिल एंगेजमेंट सिस्टम के बारे में जानकारी प्रदान की एवं उनके द्वारा दी जा रही निःशुल्क सेवाओं के बारे में अवगत करवाया। साथ ही विभिन्न कानुनों यथा बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, घरेलु हिंसा, अस्पृश्यता से मुक्ति एवं अत्याचारों की रोकथाम, कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न से संबंधित कानून, दहेज कानून, बेटियों के लिए संपत्ति संबंधी अधिकारों आदि के बारे में बताया।