बांसवाडा, 6 फरवरी। जिला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के तत्वावधान में सोमवार को बांसवाडा के हरिदेव जोशी कन्या महाविद्यालय में राज्य सरकार की योजनाओं पर आधारित क्विज, प्रश्नोत्तरी, विचार-विमर्श व चर्चा परिचर्चा आयोजित किया गया, जिसमें 135 से भी अधिक छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बांसवाडा तहसीलदार श्री सुन्दरलाल कटारा ने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग के अलावा अन्य कई योजनाएं चला रही है। जिसका सीधा व्यक्तिगत लाभ है जिसका समय पर फायदा उठाएं और इन योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुचें इसमें युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।
उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं को फ्लैगशीप योजनाएं व कार्यक्रमों के रुप में चिन्हित कर गांव गरीब एवं कमजोर वर्ग के उत्थान का पूरा- पूरा प्रयास किया है जिसका अधिक से अधिक लाभ लें और घर-परिवार की खुशहाली के साथ क्षेत्र के विकास में भागीदार बनें।
कार्यक्रम में सहायक निदेशक (सूचना एवं जनसम्पर्क) श्रीमती कल्पना डिण्डोर ने राज्य सरकार की योजनाओं पर विद्यार्थियों से संवाद किया और जिले में चल रही योजनाओं कि जानकारी देते हुए बताया कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना महात्मा गांधी अग्रेजी माध्यम स्कूलों का लाभ जन- जन तक पहुच रहा है।
इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी डॉ. दीपक द्विवेद्वी द्वारा क्विज प्रतियोगिता का संयोजन करते हुए जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य पर्यटन के क्षेत्र में किए जा रहें कार्यो के संबंध में प्रश्न पूछें और उन्होंने उक्त योजनाओं से होने वाले लाभ व घर- घर औषधी पर भी जानकारी दी।
कार्यक्रम का संयोजन करते ुहए महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ प्रमोद वैष्णव ने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में काली बाई भील स्कूटी योजना देवनारायण स्कूटी योजना, जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग की योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इस अवसर पर छात्रा कोमल प्रजापत व कशिशि पराशर ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर अपने विचार व्यक्त करते हुए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कोमल, कशिशि को विशिष्ठ पुरस्कार तथा क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं में रीना बामनिया, मेधा शर्मा, नैनी जैन, वसुन्धरा निनामा, महिमा प्रजापत को अतिथियों ने पुरस्कार दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ सर्वजीत दुबे सहित महाविघालय की छात्राएं मौजूद थी।
पीएसपी कॉलेज में भी हुुआ आयोजन
बांसवाडा जिले के परतापुर के प्रभाशंकर पण्डया कॉलेज में भी जन कल्याणकारी योजनाओं को फ्लैगशीप योजनाएं व कार्यक्रमों को लेकर प्रश्नोत्तरी व परिचर्चा का आयोजन किया गया । इस दौरान कॉलेज के विद्यार्थियों को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और योजनाओं से संबंधी आवेदन करने व उसके लाभ की भी जानकारी दी
वंचित परिवारों को गेहूँ वितरण करने की अवधि 10 फरवरी तक बढ़ायी गई।
बांसवाडा 06 फरवरी/ उपायुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव महोदय, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान, जयपुर के पत्र द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत माह जनवरी 2023 एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना माह दिसम्बर 2022 पेटे आवंटित गेहूँ से वंचित परिवारों को गेहूँ वितरण करने की अवधि 10.फरवरी तक बढ़ायी दी गई है।
अतः जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देशित किया जाता है कि वें माह जनवरी 2023 में गेहूँ से वंचित समस्त उपभोक्ताओं को सूचित कर गेहूँ का वितरण करे। साथ ही समस्त उपभोक्ताओं से निवेदन है कि वे दिनांक 10 फरवरी तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत माह जनवरी 2023 एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना माह दिसम्बर 2022 का गेहूँ आवश्यक रूप से प्राप्त कर लेवे