बालिकाओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित कर रही है मेकर लैब

छोटे छोटे मॉडल बनाना सीख रही है बालिकाएं

उदयपुर, 02 फरवरी.  “विद्यालय उद्यम संस्थान” द्वारा रा बालिका उमावि रेजीडेंसी में मेकर लैब का विधिवत संचालन शुरू हो गया है। संस्थान के प्रबंधक अश्विनी तिवारी के अनुरोध पर कार्यालय संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) के उप जिला शिक्षा अधिकारी विजय सारस्वत एवं आरिफ बेग मिर्ज़ा रेजीडेंसी विद्यालय परिसर में स्थित “मेकर लैब” का अवलोकन किया। जहाँ बालिकाएं मनोयोग व उत्साह से विभिन्न प्रकार के मॉडल बना रही थी।
प्रधानाचार्य रंजना मिश्रा ने बताया कि इस लैब में रेजीडेंसी स्कूल की कक्षा 8 से 12 तक की बालिकाएं विज्ञान विषय के सैद्धांतिक ज्ञान के साथ साथ छोटे छोटे मॉडल बनाना स्वयं सीख रही है। कक्षा 11 वी की बालिका मानवी औदिच्य ने “लाई फाई सर्किट” बनाया। मानवी ने बताया कि इसमें लाइट से डाटा ट्रांसफर की प्रक्रिया होने से पक्षियों व मानव जाति को रेडियो तरंगों से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव होता है।
एक और बालिका झलक ने “ब्लाइंड स्टिक” बनाई जो नेत्रहीन लोगों को पैदल चलते वक्त दुर्घटनाओं से बचाव में सहायता करती है।
निर्देशक पृथा तिवारी व अनुराग व्यास के नेतृत्व में रेजीडेंसी विद्यालय की 120 बालिकाएं लाभान्वित हो रही है। बालिकाएं उत्साहित होकर मॉडल बनाना सीख रही है। मॉडल निर्माण में “सोलर ट्रैकर सिस्टम”, बैटरी चलित “ई साईकल”, “रोबोटिक्स” व अन्य अनेक प्रकार के मॉडल बनाने के साथ साथ कोडिंग में जावा लेंग्वेज व स्क्रेच भी सीख रही है।
इस स्कीम में राजकीय विद्यालय को केवल एक बड़ा कमरा उपलब्ध कराना होता है उसके बाद फर्नीचर, कंप्यूटर, एलईडी स्क्रीन, टूल्स, निर्माण सामग्री का समस्त व्यय “विद्यालय उद्यम संस्थान” वहन करती है। अश्विनी तिवारी ने बताया कि कक्षा 8 से 12 के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित कर 21 वी सदी के तकनीकी कौशल से परिपूर्ण करना ही संस्थान का प्रमुख उद्देश्य है ताकि स्कूली शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात विद्यार्थी उद्यमिता की और कदम बढ़ाकर स्वावलंबी बन सके।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!