अब कुंभलगढ़ देखने आओगे को रात में दिखेगा बहुरंगी, सुनने को मिलेगी शौर्य गाथा

तीन सौ से अधिक रंगबिरंगी लाइटों से चमकेगा दुर्ग
-महेंद्र ओरड़िया
भीलवाड़ा। राजस्थान ही नहीं, देश के प्रसिद्ध किलों में शुमार कुंभलगढ़ दुर्ग को देखने के लिए आने वाले पर्यटकों को अब मेवाड़ के महाराणा की ना केवल शौर्य गाथा सुनने को मिलेगी, बल्कि रात में दुर्ग की बहुरंगी छटा भी दिखाई देगी। दुर्ग को विभिन्न तरह की रंगीन लाइटों से दिखाने के लिए तीन सौ से ज्यादा ऐसी लाइटें लगाई गई हैं, जो कई किलोमीटर दूर से दिखेगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!