अधिवक्ताओं तथा आम जनता का मिला साथ, व्यापारियों के विरोध के बीच की बड़ी कार्रवाई
आधा दर्जन से अधिक केबिन, सार्वजनिक शौचालय के अलावा विशाल वृक्ष की आड़ में किए अतिक्रमणों को ढहाया
हाथों—हाथ सड़क निर्माण का भी काम कराया शुरू
उदयपुर। नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत गुरुवार को एक ओर बोटलनेक के अतिक्रमण को पीले पंजे से प्रयोग कर मार्ग को खोल दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान दस्ते को व्यापारियों का विरोध भी झेलना पड़ा लेकिन दल—बल के आगे उनकी एक नहीं चली। निगम ने तय नियमों के अनुसार वहां लगे बरसों पुराने पीपल के पेड़ सहित आधा दर्जन केबिन और चबूतरियों को ध्वस्त कर दिया। वहीं निगम की ओर से बना हुआ शौचालय भी हटा दिया गया।
नगर निगम महापौर जीएस टांक, उप महापौर पारस सिंघवी सहित रामप्रकाश आयुक्त के निर्देशानुसर पूरे शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं। इसी के तहत गुरुवार को पारस सिंघवी, अतिक्रमण हटाओ अभियान के अध्यक्ष छोगालाल भोई, पार्षद हेमन्त बोहरा, लोकेश कोठारी, प्रभारी नानालाल बया के अलावा निगम के राजस्व अधिकारी नितिश भटनागर, राजस्व निरीक्षक विजय जैन, राहुल मीणा, भानुप्रताप, एटीपी सुचिता कोठारी, सीआई मांगीलाल डांगी ने दल—बल के गुरुवार सुबह कोर्ट चौराहे पर पहुंचे, जहां पर पूर्व में नोटिस के बावजूद अतिक्रमियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। निगम के पीले पंजे ने नगर निगम के सार्वजनिक शौचालय की आड़ में लगा रखे शिवम टाइपिंग के केबिन को सामान खालीकरवाकर हटा दिया गया। इसके बाद इसी के सामने राजेश टाइपिंग, ज्यूस सेंटर के आगे बने चबूतरे एवं मकान के अंदर जाने वाली अवैध चारदीवारी, ज्योति प्रोपटी के समीप बने चबूतरे का आंशिक भाग भी जेसीबी की मदद से ढहा दिया गया। इसके बाद नगर निगम दस्ते ने ज्योति प्रोपर्टी, जूस सेंटर तथा नाश्ते वाले के सामने पीपल के विशाल वृक्ष की आड़ में जो अवैध अतिक्रमण हो रहे थे, सभी को निगम ने काफी मशक्कत के बाद जेसीबी, क्रेन और हाइड्रोलिक लिफ्ट की मदद से पेड़ को धराशायी किया। पेड़ के धराशायी होते ही मार्ग पूरी तरह खुल गया। इसके अलावा इसके आगे भ्ी जिन लोगों ने अवैध चबूतरा बना रखा था, उन्हें भी जेसीबी की मदद से हटा दिया गया। कार्रवाई के दौरान कोर्ट के अधिवक्ताओं की चैम्बर के नीचे बनी व्यवसायियों को अपने बोर्ड हटाने की चेतावनी दी तो सभी आनन—फानन में सभी ने पीछे हटा लिए। इसके बाद निगम दस्ते ने कोर्ट की नई बिल्डिंग के पास लगी नीम के पेड के पास बनी बाउंड्री को भी ध्वस्त कर दिया। जहां लंबे समय खड़े आॅटो, जिसमें अवैध गतिविधि हो रही थी, उसे भी दस्ते ने जब्त कर लिया।
अधिवक्ताओं के आग्रह पर ढहाया शौचालय
नगर निगम की बोटलनेक पर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान बार अध्यक्ष भरत जोशी एवं सचिव राजेश शर्मा सहित निवर्तमान अध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने उप महापौर एवं अधिकारियों को लिखित में पत्र दिया। बार चैम्बर के यहां बने शौचालय में निकासी की व्यवस्था नहीं होने पर सारी गंदगी लीकेज होकर चैम्बर में आता है। इस कारण इसे यहां से हटा दिया जाए। अधिवक्ताओं के आग्रह पर जेसीबी की मदद से लंबे समय से बने शौचालयों को ध्वस्त कर दिया गया। जैसे ही बाथरूम को गिराया गया तो उसका चैम्बर फूट गया और सारा गंदा पानी सड़क पर छितरा गया।
सरस डेयरी संचालक को दी चेतावनी
अतिक्रमण दस्ते ने सरस डेयरी के केबिन रखा था। जिसमें दूध कारोबार की बजाय दूसरा कारोबार हो रहा था। केबिन में ही स्टांप विक्रय भी हो रहे थे। निगम के अधिकारियों ने केबिन संचालक को केबिन हटाने अल्टीमेटम देते हुए नोटिस थमाया।
दिनभर लगा रहा मजमा
नगर निगम की इस कार्रवाई की जहां अधिवक्ताओं और आम लोगों खुले दिल से प्रशंसा से की है। वहीं व्यापारियों ने इसका विरोध किया। किन्तु विरोध जनबल के आगे ज्यादा नहीं चला। दिन भर अधिवक्ता कार्रवाई को देखते रहे। पीपल के पेड़ को क्रेन से उठाकर डंपर में डाला गया। तब जाकर पूरी तरह मार्ग साफ हुआ।
आवश्यक सेवाएं हुई बाधित
इस कार्रवाई के दौरान पेड़ों एवे विभिन्न स्थानों पर लगे विभिन्न सेटअप बॉक्स एवं अंडरग्राउंड केबिल कट गई। जिससे इंटरनेट सेवाएं बाधित हुई। हाइटेंशन लाइन की बड़े—बड़े टावरेां को हाथों—हाथ दीवार के सहारे खड़े कराया और देर शाम तक कनेक्शन कर शहर की विद्य़ुत आपूर्ति बहाल कराई। वहीं इंटरनेट की अपने संसाधनों से सुचारू किया। इंटरनेट कारोबारियों ने नोटिस नहीं दिए जाने का विरोध भी जताया।
महापौर—उपमहापौर ने देश शाम किया निरीक्षण
दिन भर चली अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद महापौर—उपमहापौर ने अतिक्रमण कार्रवाई क्षेत्र का दौरा किया। अधिकारियों ने तुरंत प्रभाव से सड़क निर्माण सुचारू करने के आदेश दिए। जिसके बाद वहां पर गिट्टी डालकर सड़क निर्माण का कार्य भी हाथों हाथ शुरू करवा दिया गया। जो कल तक पूर्ण होने की उम्मीद है।
अब निगम ने कोर्ट चौराहे का बोटलनेक खोला
![](https://www.udaipurviews.com/wp-content/uploads/2024/01/1808-1.jpg)