अब हर रविवार फतहसागर पाल पर सजेगी सुरों की महफिलः मुकेश माधवानी

संगीत प्रेमियों के लिए होगा विशेष आयोजन
उदयपुर। शहर के फतहसागर की पाल पर संगीत प्रेमियों के लिए रविवार की हर सुबह को खास बनाने के लिए एक नई पहल शुरू हुई है। शहर के संगीत प्रेमियों के संगठन सुरों की मंडली ने यह पहल की है।
सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि, पिछले महीने के दूसरे रविवार को आयोजित सुर प्रभाती कार्यक्रम को उदयपुरवासियों से अपार सराहना मिली। इसी से प्रेरित होकर सुरों की मंडली ने निर्णय लिया है कि अब हर रविवार सुबह 7.30 बजे संगीत प्रेमियों के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
मुकेश माधवानी ने बताया कि इस प्रयास का उद्देश्य न केवल उदयपुर की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देना है, बल्कि संगीत प्रेमियों को एक ऐसा मंच देना है जहाँ वे अपने सुरों और भावनाओं को साझा कर सकें। इस कार्यक्रम में हर उम्र और वर्ग के लोग भाग ले सकेंगे।
आगामी कार्यक्रम 1 दिसम्बर को-मुकेश माधवानी ने बताया कि आगामी कार्यक्रम 1 दिसंबर, रविवार सुबह 7.30 बजे फतहसागर की पाल पर आयोजित किया जाएगा। प्रोग्राम संयोजक कैलाश केवल्या और सह-संयोजक दिलीप जैन सवीना ने सभी संगीत प्रेमियों और सुरों की मंडली के सदस्यों से अपील की है कि वे इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों और इस प्रयास को सफल बनाएं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!