-राजेश वर्मा
उदयपुर 30 मार्च। उदयपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री ताराचंद मीणा द्वारा नामांकन भरने के बाद उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सभा संपन्न हुई। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि बैठक में उदयपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री ताराचंद मीणा ने नामांकन सभा में आए कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं से कहा कि वे इतने खुशकिस्मत रहे कि उदयपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सभी वरिष्ठ नेताओं ने एक स्वर में कांग्रेस के बड़े नेताओं को उनका नाम कांग्रेस प्रत्याशी बनाने के लिए दिया। इसीलिए कांग्रेस नेतृत्व ने राजस्थान की पहली सूची में उनका नाम घोषित किया।
उदयपुर 30 मार्च। उदयपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री ताराचंद मीणा द्वारा नामांकन भरने के बाद उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सभा संपन्न हुई। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि बैठक में उदयपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री ताराचंद मीणा ने नामांकन सभा में आए कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं से कहा कि वे इतने खुशकिस्मत रहे कि उदयपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सभी वरिष्ठ नेताओं ने एक स्वर में कांग्रेस के बड़े नेताओं को उनका नाम कांग्रेस प्रत्याशी बनाने के लिए दिया। इसीलिए कांग्रेस नेतृत्व ने राजस्थान की पहली सूची में उनका नाम घोषित किया।
श्री मीणा ने कहा कि मोदी सरकार 400 पार लोकसभा सीट तो नही ला पाएगी लेकिन उनकी मंशा पेट्रोल और डीजल को 400 पार करवाने की है। क्योंकि पेट्रोल और डीजल 400 पार करवाने से उनके अमीर मित्रो का भला होगा। और मोदी सरकार सिर्फ अपने अमीर मित्रो का ध्यान रखती है।
श्री मीणा ने यह भी कहा कि जिलाधीश रहते हुए उन्होंने उदयपुर की समस्याओं को नजदीक से देखा है और उन समस्याओं को दूर करने का प्रयास भी किया है। इसीलिए आप सभी के आशीर्वाद और सहयोग से अगर उन्हें उदयपुर से प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा तो वो उदयपुर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
पूर्व सांसद श्री रघुवीर सिंह मीणा ने कहा कि बार बार “अबकी बार 400 पार” का नारा देने के पीछे भाजपा को कुटिल मंशा की देश जानता है। उन्ही के एक सांसद जमने सार्वजनिक रूप से कहा था कि 400 पार सीट भाजपा को दो तो वे देश के संविधान में बदलाव करेंगे। उनकी ये कुटिल मंशा देश जानता है और देश कभी भी भाजपा को तीसरी बार देश का नेतृत्व करने का मौका नहीं देगा।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने श्री ताराचंद मीणा जी की नामांकन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस से पिछले 70 सालों का हिसाब मांगती है लेकिन खुद पिछले दस सालों का हिसाब जनता को देने से दर रही है। प्रति वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा, किसानों की आय दुगुनी करने का वादा आज जुमला साबित हुआ। पिछले दस सालो में देश सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ गया है। पिछले दस सालों से प्रदेश के पच्चीस में से पच्चीस सांसद भाजपा के है लेकिन उन्होंने दस सालों में प्रदेश की जनता की आवाज संसद में नहीं उठाई। वो सभी मोदी जी की भक्ति में लगे रहे। प्रदेश की जनता के साथ सांसदों ने विश्वासघात किया। इसीलिए अब समय आ गया है आने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा को जीताकर दिल्ली भेजो वो आपके हितों की आवाज दिल्ली में मजबूती से रखेंगे।
नामांकन सभा में उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री कचरू लाल चौधरी और उदयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री फतह सिंह राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी का मेवाड़ी पाग एवम सूत की माला से स्वागत किया।
नामांकन सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ गिरिजा व्यास, पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, एआईसीसी द्वारा नियुक्त उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक प्रतापगढ़ पूर्व विधायक रामलाल मीणा, उदयपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री ताराचंद मीणा, खेरवाड़ा विधायक डॉ दया राम परमार, मावली विधायक पुष्कर लाल डांगी, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री हीरालाल दरांगी, पूर्व मंत्री डॉ मांगी लाल गरासिया, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव श्री पंकज शर्मा, श्री लाल सिंह झाला, श्री गोपाल कृष्ण शर्मा, श्री सुरेश सुथार, इंटक राजस्थान अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, उदयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतेह सिंह राठौड़, डूंगरपुर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वल्लभभाई पाटीदार, प्रतापगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, प्रदेश कांग्रेस सचिव दिनेश श्रीमाली, पूर्व उप जिला प्रमुख लक्ष्मी नारायण पांड्या, पूर्व विधायक धरियावद श्री नागराज मीणा, उदयपुर ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी रहे विवेक कटारा, गिर्वा प्रधान सज्जन कटारा, आसपुर कांग्रेस प्रत्याशी रहे राकेश जी रोत, उदयपुर शहर पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस संगठन महासचिव गजेंद्र कोठारी, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित, उदयपुर शहर जिला कांग्रेस संगठन महासचिव अरुण टांक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रामलाल गायरी, सेवादल अध्यक्ष मोहब्बत सिंह राणावत, शहर जिला युवा कांग्रेस हर्षवर्धन सिंह केलावत, महिला कांग्रेस की नजमा मेवाफरोश, पूर्व पार्षद मदन बाबरवाल, भूपेंद्र चौहान, मोहन औदिच्य, कमलेश पटेल सहित कई पदाधिकारी एवम वरिष्ठ कांग्रेसजन और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रदेश कांग्रेस सदस्य परमानंद मेहता ने किया।