उदयपुर, 14 अक्टूबर। केशवनगर स्थित अरिहंत वाटिका में आत्मोदय वर्षावास में सोमवार को धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए हुक्मगच्छाधिपति आचार्य श्री विजयराज जी म.सा. ने कहा कि जीवन में सुख पाने के चार सूत्र हैं-संग्रह में सुख नहीं, दान देते रहें तो सुख मिलेगा, सेवा करें, सुख की अनुभूति होगी, सर्वत्र समन्वय रखें, संघर्ष नहीं करें एवं समभाव रखें तो सुख मिलेगा। धनवान होना बुरा नहीं है, उस पर पकड़ व आसक्ति बुरी है, उसे छोड़ें। जब भी सेवा का अवसर मिले, अवश्य करें। सबके साथ समन्वय का गुर सीखें, किसी के भी साथ संघर्ष की स्थिति न आने दें। परिस्थिति कैसी भी हो, यश मिले या अपयश मिले, आदर मिले या अनादर तब भी हम समभाव रखें। मनुष्य दो प्रकार के होते हैं-संसारी एवं साधक। संसारी संसार बढ़ाने वाली चीजों की चाह करता है, जबकि साधक सिद्धि प्राप्त करने को तत्पर रहता है। हम अपनी आत्मोन्नति की कामना करें, परमुखपेक्षी नहीं बनें। पर की यही सोच हमारे विकास के अवरोध का कारण है। धन से दान नहीं होता, मन हो तो ही दान होता है। मम्मण सेठ के पास बहुत धन था, पर मन बिल्कुल न था। पूणिया श्रावक के पास अत्यन्त सीमित साधन थे, पर मन बहुत था और इसलिए हजारों वर्षों बाद भी आदर्श श्रावक के रूप में जाने जाते हैं। उपाध्याय श्री जितेश मुनि जी म.सा. ने कहा कि दान देने की भावना होने पर भी दान न देना दानान्तराय है। आत्म गुणों की प्राप्ति में रूकावट का होना लाभान्तराय है। सब सुख-सुविधाओं, वस्तुओं के होने पर भी भोग-उपभोग नहीं कर पाना भोगान्तराय है। उत्साह एवं पुरूषार्थ के रहने पर भी सम्यक्त्व पराक्रम की प्राप्ति न होना तथा आत्म कल्याण में विघ्न उत्पन्न होना वीर्यान्तराय है। तपस्वी संतरत्न श्री विश्वास मुनि जी म.सा. ने अम्बड़ मुनि के चरित्र पर प्रकाश डाला। मीडिया प्रभारी डॉ. हंसा हिंगड़ ने बताया कि आज आसीन्द श्रीसंघ एवं ब्यावर श्रीसंघ उपस्थित हुआ। ब्यावर श्रीसंघ के अध्यक्ष सम्पतराज जी ढेड़िया ने ब्यावर चातुर्मास करने की विनती प्रस्तुत की। महिला मंडल अध्यक्षा कौशल्या ढेड़िया एवं श्राविकाओं ने भी गीतिका द्वारा भाव व्यक्त किए। प्रकाश श्रीश्रीमाल ने भी विचार व्यक्त किए। सभा में चित्तौड़ , राजनांदगांव , इरोड , तमिलनाडू , महाराष्ट्र , दिल्ली , सूरत आदि स्थानों से भी भक्तगण उपस्थित हुए ।
Related Posts
-
सर्व ओबीसी समाज महापंचायत ट्रस्ट की प्रदेश अध्यक्षा मनीबेन पटेल व प्रदेश महामंत्री धारावती सुवालका मनोनीत
Udaipurviews3 minutes agoउदयपुर । सर्व ओबीसी समाज महा पंचायत ट्रस्ट की बैठक लेक सिटी गार्डन में लोकेश चौधरी की अध्यक्षता में हुई। प्रवक्ता नरेश पूर्बिया ने बताया कि बैठक में ओबीसी समाजों को सरकार द्वार... -
टाइम बैंक उदयपुर इकाई का मासिक स्नेह मिलन आयोजित
Udaipurviews7 minutes agoउदयपुर। वरिष्ठजन की सेवार्थ समर्थित टाईम बैक आफ इंडिया - उदयपुर इकाई का मासिक स्नेह मिलन एक निजी प्रतिष्ठान मे आयोजित हुआ। ए के गुप्ता एडमिन द्वारा टाइम बैंक की गतिविधियो से सभी स... -
मेरी सबसे बड़ी पूंजी – धरोहर मेरे शिष्य – नारायण लाल शर्मा
Udaipurviews8 minutes agoआलोक फतेहपुरा पूर्व छात्र परिषद की ओर से एल्युमिनाई मीट का हुआ आयेाजन देश विदेश के 800 से अधिक पूर्व विद्यार्थियों ने की शिरकत अपने गुरू का सम्मान एवं साथियों से मिल हुए भावुक र... -
विश्वभर में पहचान स्थापित कर रही भारतीय संस्कृति: केंद्रीय मंत्री शेखावत
Udaipurviews10 minutes ago-केंद्रीय संस्कृति मंत्री शेखावत ने किया शिल्पग्राम का दौरा -मुक्ताकाशी मंच से कला प्रेमियों को किया संबोधित देखी प्रस्तुतियां उदयपुर। केंद्रीय संस्कृति एंव पर्यटन मंत्री श्री ... -
जंजीरों में 131 तालों से बंधी जादुगर आंचल आज निकलेगी आग में से
Udaipurviews13 minutes agoउदयपुर 22 दिसम्बर-मात्र साढ़े 4 साल की उम्र में जादू के मंच पर आकर अपना करतब दिखानें वाली जादूगर आंचल 31 वर्ष की उम्र ऐसा करनामा करने जा रही है। जो इस उम्र में दिखानंे का साहस हर को... -
’खुशियाँ परिवार’ द्वारा कंबल एवं स्वेटर वितरीत
Udaipurviews14 minutes agoउदयपुर। खुशियाँ परिवार की ओर से हॉस्पिटल में कंबल और राजकीय प्राथमिक विद्यालय खालिया ग्राम पंचायत-भलों का गुड़ा, प.स. कुराबड़ उदयपुर में स्वेटर वितरण किए। यह जानकारी जितेश नागदा ने द...