-आमजन के परिवाद सुनकर संबंधित अधिकारियों को दिए नियमानुसार समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश
प्रतापगढ़,16 अक्टूबर।अतिरिक्त जिला कलक्टर विनय पाठक की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कचौटिया में किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी परसाराम, एसीईओ धनदान देथा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। रात्रि चौपाल में पालनहार योजना, मतदाता सूची, पेंशन सत्यापन, खेत समतलीकरण, हैंडपंप लगवाने आदि से संबंधित प्रकरण लेकर ग्रामजन पहुंचे। एडीएम ने आमजन के परिवाद सुनकर संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ ग्राम जनों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। डिप्टी सीएमएचओ ने बताया कि दुकानों या घरों में खुले में रखे कूलर, डब्बों, कंटेनर आदि में पानी भर जाता है, जिससे मौसमी बीमारी का खतरा बढ़ता हैं।
किसानों को डीएपी के बजाय एसएसपी उर्वरक का उपयोग करने की दी सलाह- कृषि विभाग के अधिकारी ने किसानों को डीएपी के विकल्प के रूप में एसएसपी के उपयोग की सलाह दी। उन्होंने बताया कि आगामी रबी फसलों जैसे सरसों, गेहूं और चना में एसएसपी का उपयोग करना फायदेमंद होगा।
योजनाओं की दी जानकारी- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. टी आर आमेटा ने विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे पालनहार योजना, अंत्येष्टि अनुदान योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने विभाग की छात्रवृति योजना के बारे में भी जानकारी दी गई। इसी प्रकार बिजली विभाग के अधिकारियों ने भी योजनाओं की जानकारी दी।