उदयपुर, 18 मार्च। भारतीय नववर्ष के स्वागत में 23 मार्च को निकलने वाली विशाल शोभायात्रा और उसके बाद महाराणा भूपाल स्टेडियम में होने वाली धर्मसभा में प्रख्यात कथा मर्मज्ञ पं. देवकीनंदन ठाकुर का भी सान्निध्य प्राप्त होगा। ठाकुर की सहमति प्राप्त होने के साथ ही अब धर्मसभा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र शास्त्री व कथा मर्मज्ञ देवकीनंदन ठाकुर दोनों का सान्निध्य व मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति के संयोजक कपिल चित्तौड़ा ने बताया कि समिति व नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले 23 मार्च के विशाल आयोजन में जाने माने कथा मर्मज्ञा देवकीनंदन ठाकुर की सहमति शनिवार को प्राप्त हो गई। वे वायुयान द्वारा दोपहर 2 बजे उदयपुर पहुंचेंगे। कुछ देर विश्राम के उपरांत वे पं. धीरेन्द्र शास्त्री के साथ नववर्ष समाजोत्सव में शामिल होंगे। पं. देवकीनंदन ठाकुर को निम्बार्क सम्प्रदाय के प्रमुख जगदगुरु निम्बार्काचार्य श्रीजी महाराज वर्ष 2008 में शांतिदूत की उपाधि से सुशोभित कर चुके हैं। पं. देवकीनंदन अब तक 600 कथाएं कर चुके हैं।
इस बीच, भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति के बैनर तले शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से शोभायात्रा, कलश यात्रा व धर्मसभा में शामिल होने के लिए कार्यकर्ता घर-घर सम्पर्क कर रहे हैं। खटीक समाज उदयपुर के पंच राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंजीनियर शैलेंद्र चौहान, श्री पंच महासभा खटीक समाज के अध्यक्ष किशन लाल चौहान, रामलाल चौहान, हिम्मत लाल, शम्भू लाल, जगन्नाथ निमावत, किशन निमावत, कैलाश सुयल, चंद्रप्रकाश, दीपेश चौहान, देवीलाल खटीक आदि ने समाज में घर-घर जाकर पत्रक वितरित किए तथा नववर्ष शोभायात्रा में आने के लिए पीले चावल देकर निमंत्रित किया। मातृशक्ति की टोलियां भी विभिन्न समाजों में महिलाओं को कलश यात्रा का निमंत्रण दे रही हैं।
उल्लेखनीय है कि 23 मार्च को दोपहर में नगर निगम प्रांगण से विशाल शोभायात्रा निकलेगी। इसी तरह, जगदीश चौक, भूपालपुरा मैदान व फतह स्कूल से अलग-अलग कलश यात्राएं निकलेंगी। इन कलश यात्राओं का संगम देहलीगेट पर होगा। मुख्य शोभायात्रा के बाद ये कलश यात्राएं देहलीगेट पहुंचेंगी और उसके बाद मुख्य शोभायात्रा के पीछे जुड़कर महाराणा भूपाल स्टेडियम पहुंचेगी।