भूमाफियाओं का नया हथकंडा: बीमार युवक की जमीन हड़पकर किया गायब

उदयपुर, 14 अप्रैल : जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत भूमाफियाओं ने एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक की बहुमूल्य कृषि भूमि को षड्यंत्रपूर्वक हड़प लिया गया और अब वह युवक भी रहस्यमय तरीके से लापता है। कुराबड़ निवासी मांगीलाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई पूरीलाल की अंबेरी स्थित कृषि भूमि को 45 लाख में देवप्रसाद नामक व्यक्ति के नाम बेच दिया गया, जबकि पूरीलाल मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और किसी भी तरह के निर्णय लेने में अक्षम हैं। रजिस्ट्री में दो गवाहों की भूमिका भी संदेहास्पद है। मांगीलाल को जब जमीन बेचने की जानकारी मिली तो उसने तहकीकात की, परंतु तब तक उसके भाई का कोई अता-पता नहीं था। पीड़ित को आशंका है कि जमीन हड़पने वालों ने ही उसके भाई को गायब कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!