उदयपुर। उदयपुर मार्बल एसोसिएशन की छठीं कार्यकारिणी बैठक उदयपुर मार्बल एसोसिएशन के कार्यालय में आयोजि की गई।
एसेासिएशन अध्यक्ष पंकज गंगावत ने बताया कि बैठक में कार्यकारिणी द्वारा महिपाल सिंह रूपपुरा, नितुल चंडालिया, विरमदेव सिंह कृष्णावत को एसोसिएशन के संरक्षक के रूप में नियुक्ति पर सहमति दी। सभी पदाधिकारियों ने मिलकर नवनियुक्त संरक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए बुके देकर स्वागत किया और कहा कि उनके अनुभव, ज्ञान और मार्गदर्शन से संस्था नई ऊंचाइयों पर पहुचेगी व मार्बल उद्योग के विकास हेतु सामूहिक प्रयास से एसोसिएशन को नई दिशा देने का प्रयास करेंगे।
उदयपुर मार्बल एसोसिएशन में नये संरक्षक नियुक्त
![](https://www.udaipurviews.com/wp-content/uploads/2024/12/udaipur-marble-assosiation-1-800x500.jpg)