रोटरी क्लब उदयपुर दृष्टि की स्वास्थ्य और मानसिक शांति की दिशा में नई पहल

उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर दृष्टि ने मींरा नगर स्थित एनआईसीसी में छात्र-छात्राओं सहित आमजन को जागरूक करने हेतु एक बैठक आयोजित की। जिसमें 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस बैठक में प्रतिभागियों से केवल चर्चा ही नही कर उन्हें नए दृष्टिकोण और जागरूकता की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने साउंड हीलिंग, लामा फेरा और ताई ची जैसी प्राचीन और प्रभावी हीलिंग तकनीकों पर जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इन तकनीकों का उपयोग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य सुधार के लिए, बल्कि मानसिक शांति और ऊर्जा संतुलन के लिए भी किया जा सकता है।
डॉ. पूजा छाबड़ा ने लिक्विड सैंक्चुअरी के बारंे में बताया कि  इसमें सेंसरी डिप्राइवेशन टैंक थेरेपी प्रदान की जाती है,जो विशेष रूप से उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) के मरीजों के लिए लाभकारी है। हालांकि यह थेरेपी निम्न रक्तचाप (लो ब्लड प्रेशर) वाले व्यक्तियों के लिए उपयुक्त नहीं है। इस थेरेपी के माध्यम से तनाव, अनिद्रा, मांसपेशियों के दर्द से राहत और मानसिक शांति का अनुभव किया जा सकता है।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉ. अरविंदर सिंह ने इस तरह के नवाचारों की सराहना की और मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा की। राजेश शर्मा और अन्य क्लब सदस्य भी इस मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से बैठक की गरिमा बढ़ाई। उन्होंने कहा कि यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारे समाज में मानसिक और शारीरिक कल्याण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का अभियान है। हमारा उद्देश्य हर व्यक्ति को स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने में मदद करना है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!