डीपीएस में नई शिक्षा नीति के तहत होंगे नये कोर्स प्रारम्भ

युवा नौकरी देने वाले बनें न की नौकरी लेने वालेः गोविन्द अग्रवाल
उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर के प्रो. वाइस चेयरमैन गोविन्द अग्रवाल ने कहा कि सिंगापुर मेे मिल रहे अवार्ड ‘साउथ ईस्ट एशिया बिजनेस आइकन‘ पुरस्कार से सम्मानित पर आज यहंा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल ने आज शिक्षा,संस्कृति,खेल एवं अन्य क्षेत्रों में जो भी उपलब्धि हासिल की है उसके पीछे छात्रों व अभिभावकों का बहुत बड़ा योगदान रहा है और यही कारण है कि  उन्हें यह अवार्ड प्रदान किया जा रहा है।
अग्रवाल ने कहा कि हर स्कूल में स्कील डवलपमेन्ट के कोर्स अनिवार्य रूप से लागू करनें चाहिये ताकि वहंा से निकलने वाला विद्यार्र्थी जीवन में न केवल रोजगार प्राप्त कर सकें वरन् वह रोजगार के अवसर पैदा कर सकें। सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत डीपीएस में आने वाले समय मे ंकुछ ऐसे कोर्स प्रारम्भ किये जायेंगे ताकि वहंा से निकलने वाला छात्र अपने जीवन में नौकरी लेने वाला नहीं वरन् नौकरी देने वाला बनें।
उन्होंने कहा कि हम आने वाले समय में ट्यूशन कल्चर को समाप्त करने का प्रयास करेंगे। इस प्रकार के अवार्ड समाज के साथ कार्य करनें की प्रेरणा प्रदान करते है। शिक्षा व बच्चों के सर्वांगिण विकास के लिये डीपीएस हमेशा तैयार रहता है। यहंा अध्ययन करने वाले छात्रों का भविष्य बेहतर करने हेतु विद्यालय हर समय तत्पर रहता है। शिक्षा के क्षेत्र में डीपीएस कभी मूल्यों के साथ समझौता नहीं करता है और यही कारण है कि यहंा के छात्रों ने शिक्षा के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उदयपुर व डीपीएस का नाम रोशन किया है। विद्यालय के 80 बच्चों ने विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पर परफोर्म कर डीपीएस का नाम रोशन किया।
सिंगापुर के अमारा सेंचुरी रिसोर्ट में आयोजित एक भव्य समारोह में साउथ ईस्ट एशिया बिजनेस आइकन के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अग्रवाल को यह सम्मान ओमनी यूनाइटेड प्रा. लि. के अध्यक्ष एवं सीईओ जी. एस. सरीन ने उनकी अनुपस्थिति में विद्यालय के प्राचार्य संजय नवारिया को प्रदान किया। सिंगापुर में हुए इस पुरस्कार समारोह में राजस्थान की अनेक ख्यातनाम हस्तियों को पुरस्कृत किया गया। जिन्होंने समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए विभिन्न क्षेत्रों में अनेक कार्य किए और अपने सर्वश्रेष्ठ योगदान से समाज व राष्ट्र के समक्ष प्रेरणा का प्रकाश स्तंभ बन गए।
डी पी एस के प्राचार्य संजय नरवरिया ने बताया कि अग्रवाल की अनुपस्थिति में इस पुरस्कार को ग्रहण अत्यंत गर्व के साथ प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। उन्होंने बताया कि अग्रवालं यह पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नए-नए प्रयासों के लिए तथा शिक्षा की अलख को जन-जन तक पहुँचाने के अथक परिश्रम को ध्यान में रखते हुए दिया गया है। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने हेतु आधुनिकतम सुविधाएँ प्रदान करने तथा समय की माँग को देखते हुए नवीन व रचनात्मक माध्यमों के प्रयोग द्वारा विभिन्न कौशलों के अधिगम से एक सफल जीवन निर्माण की दिशा में समर्पित किया है।
उनके ऐसे कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन से डी पी एस ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। विद्यालय के चेयरमैन अग्रवाल को सम्मानित किए जाने पर संपूर्ण विद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इस अवसर पर प्राचार्य संजय नरवरिया, उपप्राचार्य राजेश धाभाई तथा समस्त स्टाफ ने उन्हें हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!