जिले की 12 पंचायत समितियों में 717 कार्यों पर 8628.95 लाख रू. राशि की नवीन प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी

भीलवाड़ा, 12 दिसंबर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी द्वारा सिक्योर सॉफ्ट के माध्यम से जिले की 12 पंचायत समितियों में 717 कार्यों पर 8628.95 लाख रू. राशि की नवीन प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई है।
जिले में वित्तीय वर्ष 2022-23 में अब तक महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत पंचायत समिति शाहपुरा में 626 कार्यों पर 4308.86 लाख रू., पंचायत समिति बदनोर में 334 पर 3766.82 लाख रू., पंचायत समिति बनेडा में 515 कार्यों पर 5868.12 लाख रू., पंचायत समिति करेडा में 619 कार्यों पर 4930.82 लाख रू., पंचायत समिति कोटडी में 250 कार्यों पर 3354.58 लाख रू., पंचायत समिति माण्डल में 406 कार्यों पर 3582.44 लाख रू., पंचायत समिति माण्डलगढ में 529 कार्यों पर 5524.18 लाख रू., पंचायत समिति बिजौलिया में 164 कार्यों पर 828.08 लाख रू., पंचायत समिति हुरडा में 677 कार्यों पर 6185.50 लाख रू., पंचायत समिति रायपुर में 245 कार्यों पर 2619.91 लाख रू., पंचायत समिति सहाडा में 269 कार्यों पर 2808.77 लाख रू., पंचायत समिति सुवाणा में 239 कार्यों पर 2668.15 लाख रू., पंचायत समिति जहाजपुर में 475 कार्यों पर 3337.87 लाख रू. तथा पंचायत समिति आसीन्द में 351 कार्यों पर 3967.42 लाख रू. सहित जिले में कुल 5699 कार्यो पर राशि 53751.53 लाख रू. की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की जा चुकी है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में 100 दिवस का रोजगार पूर्ण करने वाले श्रमिको हेतु 25 दिवस का अतिरिक्त एवं दिव्यांगजन को 100 दिवस का अतिरिक्त रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2022 के अनुरूप मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना प्रारम्भ की गई है। समस्त विकास अधिकारियो को पंचायत समिति स्तर पर कार्य स्वीकृत करने के लिए निर्देशित किया गया है।

238341 सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का रुक सकता है पेंशन भुगतान

भीलवाड़ा, 12 दिसंबर। सामाजिक सुरक्षा पेंशन नियमों के प्रावधानों के अंतर्गत सभी पेंशन योजना के लाभार्थियों को प्रतिवर्ष दिसम्बर माह तक वार्षिक सत्यापन करवाया जाना आवश्यक होता हैं। परन्तु जिले में अब तक 238341 पेंशनर्स ने वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया हैं। मात्र 43.65 प्रतिशत लोगों ने ही वार्षिक सत्यापन करवाया है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री सत्यपाल जांगिड़ ने बताया कि दिसम्बर माह तक वार्षिक सत्यापन नहीं करवाए जाने की स्थिति में अगले माह से पेंशन का भुगतान रोका जा सकता है। अतः सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स जिन्होंने वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया है, वे नजदीकी ई-मित्र कियोस्क, राजीव गान्धी सेवा केन्द्र, ई-मित्र प्लस आदि केन्द्रों पर जाकर अपना वार्षिक सत्यापन करवाएं।

पालनहार योजना के लाभार्थी बच्चों का वार्षिक नवीनीकरण करवाए
अन्यथा भुगतान नही

भीलवाड़ा, 12 दिसंबर। राजस्थान सरकार द्वारा 0-18 वर्ष तक के अनाथ, एकलमहिला, दिव्यागंजन एंव अन्य 7 श्रेणियों के लाभार्थियों को पालनहार योजना के माध्यम से 500 से 2500 रू प्रतिमाह सहायता राषि दी जाती है। इस योजना में प्रत्येक वर्ष जुलाई में बच्चों के विद्यालय में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन नवीनीकरण करवाना आवष्यक है ताकि नियमित रूप से भुगतान मिलता रहें।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री सत्यपाल जांगिड़ ने बताया कि सभी पालनहार लाभार्थी जिन्होंने वर्ष 2022-23 का वार्षिक नवीनीकरण जो कि माह जुलाई 2022 में करवाया जाना था, अभी तक नहीं करवाया। वो नजदीकी ई-मित्र पर विद्यायल से बना नियमित अध्ययनरत प्रमाण पत्र ले जाकर अपने आवेदन का नवीनीकरण करवाना सुनिष्चित करें। ताकि उन्हें इस वर्ष का भुगतान नियमित रूप से किया जा सकें। लाभार्थी बच्चों का वार्षिक नवीनीकरण नवम्बर माह के अंत तक करवाना सुनिष्चित करे।
अभी भी जिले के 3846 बच्चों ने वर्ष 2022-23 का वार्षिक नवीनीकरण नहीं करवाया है जिसके कारण उन्हें भुगतान नहीं हो पा रहा है। अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भीलवाड़ा में संपर्क कर सकते हैं।

आवेदक द्वारा स्वयं के जीवित होने एवं बच्चों के आंगनबाडी में पंजीकृत/विद्यालय में अध्ययनरत रहने का वार्षिक नवीनीकरण (सत्यापन) अधिकतम 6 माह(माह जुलाई से दिसम्बर) की समयावधि में करवाना अनिवार्य होगा। पालनहार द्वारा निर्धारित समयावधि के भीतर सत्यापन नहीं करवाने की स्थिति में लंबित शैक्षिणक सत्र के लिये स्थाई रूप से निरस्त कर दिया जायेगा तथा आवेदक उक्त अवधि का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र नहीं माना जावेगा।

साप्ताहिक समीक्षा बैठक  आयोजित

भीलवाड़ा, 12 दिसंबर। जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री राजेश गोयल की अध्यक्षता में विभिन्न विभागीय फ्लैगशिप योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

श्री गोयल ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर विभागवार लंबित प्रकरणों के संबंध में विभागवार समीक्षा भी की साथ ही सीएमओ, पीएमओ, एम-सजग पोर्टल, लाइंस पोर्टल आदि पर लंबित प्रकरणों की नियमित समीक्षा कर त्वरित निस्तारण को कहा।

बैठक में उन्होंने समस्त विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस गौरव बुड़ानिया, एडीएम सिटी श्री ब्रह्मालाल जाट, सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!