चाचा की हत्या का आरोपी भतीजा गिरफ्तार

उदयपुर। जिले के कल्याणपुर थानान्तर्गत जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशानुसार श्रीमती अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा व राजीव राहर वृताधिकारी वृत ऋषभदेव के सुपरविजन में उम्मेदीलाल थानाधिकारी, कल्याणपुर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की जाकर निचली कटेव गाॅव में जमीन विवाद को लेकर भतीजे ने स्वयं के चाचा की हत्या कर देने की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरणः- दिनांक 09.05.2024 को प्रार्थिया श्रीमती गीता पत्नी जीवा कटारा निवासी मांडवा खापेंडा थाना सदर जिला डूंगरपुर हाल निचली कटेव थाना कल्याणपुर, उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि समय करीब शाम 7.00 बजे की बात है कि मैं आज मेरे ससुराल मांडवा खापेडा से मेरे पिता के घर निचली कटेव समय 4.00 पीएम पर आई थी। तब मेरे पिता हकरा पिता लाल जी उम्र 58 वर्ष व मेरे बाबा शंकर व मेरे बाबा का लड़का हरजी व मेरी बहन मनीषा सभी घर पर थे कि मेरे चचेरा भाई हरजी ने मेरे बाबा शंकर के साथ मारपीट की तो मेरे पिता हकरा ने कहा कि तू शराब पीकर तेरे पिताजी को क्यों मार रहा है। इतना कहते ही हरजी आक्रोशित होकर मेरे पिता हकरा को मारने लगा तो मैंने वह मेरी बहन मनीषा ने बीच बचाव किया परंतु हरजी ने मुझे वह मेरी बहन को धक्का देकर साइड में कर वहां पर पड़ी ईंट से मेरे पिताजी के सिर में मारी जिससे मेरे पिता हकरा के सिर पर गंभीर चोट आने से मेरे पिताजी नीचे गिर गए। मेरे पिताजी को हरजी पिता शंकर मीणा उम्र 40 वर्ष ने ईट से सिर पर वार करने से मृत्यु हो गई है वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण सख्ंया 78/2024 धारा 302,323 भा.द.स. में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
हरजी पिता शंकर मीणा उम्र 40 साल निवासी निचली कटेव पुलिस थाना कल्याणपुर जिला उदयपुर।
वारदात का तरीकाः- दिनांक 09.05.2024 की शाम के समय मंे अभिुयुक्त हरजी पिता शंकर मीणा निवासी निचली कटेव अपने घर से चाचा हकरा के घर पर गया और वहा पर दोनो चाचा भतीजा मंे जमीन विवाद को लेकर आपस में बोलचाल होकर झगडा हो गया और भतीजा हरजी ने चाचा हकरा के सिर पर ईट मारकर हकरा की हत्या कर दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!