नीरजा मोदी स्कूल उदयपुर में शिक्षक दिवस पर भव्य आयोजन करता हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों ने अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस अवसर पर स्कूल टीम द्वारा फाउंडर सर प्रो. रणजीत सिंह जी सोजतिया एवं चेयरमैन डॉ. महेंद्र सोजतिया सर को विशेष रूप से सम्मानित कर उनका अभिनंदन किया गया, जिनकी अद्वितीय सोच और मार्गदर्शन के कारण नीरजा मोदी स्कूल उदयपुर का विकास हुआ है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात शिक्षकों के लिए रोमांचक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस बार शिक्षक दिवस की खास बात थी ‘रेट्रो थीम’, जिसमें सभी शिक्षक रेट्रो अंदाज में सज-धज कर आए थे। सर्वश्रेष्ठ पोशाकों में सजी शिक्षिकाओं और शिक्षकों को पुरस्कृत भी किया गया।
चेयरमैन डॉ. महेंद्र सोजतिया ने बताया कि शिक्षक हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है जो हमें अनुशासित कर सशक्त युवा पीढ़ी के रूप में तैयार करते हैं ताकि हम अपना और अपने देश का विकास कर सकें। इसलिए प्रतिवर्ष आज का दिन शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करने के लिए शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
निदेशिका साक्षी सोजतिया ने भी शिक्षकों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज की वह कड़ी है जिनके योगदान और प्रयासों को अनदेखा नहीं किया जा सकता। शिक्षक ही बालक की बुनियाद को मजबूत करता है और उसे एक जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए उचित मार्गदर्शन प्रदान करता है।