उदयपुर। उदयपुर के पर्यटन व चवीगन फूड को बढ़ावा देने वाले आर.क.ेसिंह व धेर्यशीलसिंह ने गुजरात के हेरिटेज टूरिज्म एसोसिएशन द्वारा अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर आर.क.ेसिंह ने कहा कि देश में अब मांसाहारी लोग भी शाकाहारी भोजन तक का त्याग कर सिर्फ वीगन खाद्य पदार्थो की ओर उन्मुख हो रहे है। वीगन खाने के लिये विदेशियों की संख्या मे ंभी लगातार बढ़़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि देश में पर्यटन विरासत को सहेज कर रखनें की आवश्यकता है,ताकि विश्व के अनेक देशों से आने वाले पर्यटकों को हम अपनी विरासत को अच्छे से दिखा सकें। समारोह को धेर्यशील सिंह देवड़ा ने भी संबोधित किया।
पर्यटन विरासत व वीगन को सहेज कर रखनें की आवश्यकता
