फतहनगर। नवरात्रि के अवसर पर नगर के अखाड़ा मंदिर पर रामधुन,सिद्ध हनुमान मंदिर पर अखण्ड सुन्दरकाण्ड एवं शनि मंदिर पर शनि चालीसा का आयोजन चल रहा है। इन मंदिरों पर भांति-भांति की झांकियां भी सजाई जा रही है। मंदिरों पर प्रभु दर्शनों के लिए शाम होते ही भक्तों का आना शुरू हो जाता है। नवरात्रि के उपलक्ष में इंटाली के हनुमान अखाड़े में विगत 5 वर्षों बाद अखंड रामधुन का पाठ किया जा रहा है। यहां ग्रामीण इस धार्मिक आयोजन में बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं।
नवरात्रि आयोजनः देवस्थानों पर धार्मिक आयोजन परवान पर
