वन भ्रमण कार्यक्रम के तहत प्रकृतिप्रेमियों ने उठाया सबसे ऊंचे झरने का लुत्फ

उदयपुर, 7 अगस्त। वन विभाग द्वारा जारी वन भ्रमण कार्यक्रम के तहत रविवार को प्रकृतिप्रेमियों ने रावली टॉडगढ़ अभयारण्य स्थित 182 फ़ीट ऊँचे भीलबेरी झरने का लुत्फ उठाया।
डीसीएफ़ अरुण कुमार ने बताया कि 55 प्रकृति प्रेमियों को पर्यावरणविद हितेश श्रीमाल ने वहां पाये जाने वाले प्राकृतिक संसाधानों एवं वन्यजीव प्रजातियों की जानकारी दी। वहीं प्रकृति प्रेमियों ने ट्रेंकंग का आनंद लिया। डीसीएफ़ अरुण कुमार ने बताया कि अगला इको डेस्टिनेशन टूर एक बार फिर उदयपुरवासियो के रुझान को देखते हुए शनिवार, 12 अगस्त को गोरमघाट रेलवे स्टेशन रखा गया हैं। इसके लिए शरद अग्रवाल 7568348678 या कनिष्क कोठरी 8769799989 पर संपर्क कर सकते हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!