चित्तौड़गढ़:राजकीय आई.टी.आई. चित्तौड़गढ़ में राष्टीय युवा सप्ताह एवं व्यावसायिक कौशल दक्षता प्रदर्शनी का शुभारम्भ

चित्तौड़गढ़ 14 जनवरी। राजकीय औ.प्र.सं. चित्तौड़गढ़ में युवा सप्ताह के दौरान व्यवसायिक कौशल एवं दक्षता प्रदर्शनी का उदघाटन राजस्थान रोडवेज के प्रबंधक (ऑपरेशन) आनन्द प्रकाश ने किया।उन्होने सभी प्रशिक्षणार्थियों को स्वामी विवेकानन्द जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनसे प्रेरणा लेने पर जोर दिया। प्रत्येक कार्य को सिखने और उसका लगातार ध्यान पुर्वक प्रायोगिक अभ्यास करते हुए प्रत्येक व्यवसाय के प्रशिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन किया। उन्होने सभी को कुशल टैक्नीशियन बनकर स्वरोजगार के क्षेत्र में कुशल बनने हेतु प्रेरित किया। उन्होने संस्थान के प्रत्येक व्यवसाय में जाकर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाये गए जीब मॉडल का अवलोकन किया और प्रशिक्षणार्थियों को कौशल विकास हेतु मार्ग दर्शन प्रदान किया।संस्थान में उक्त प्रदर्शनी का अवलोकन करने हेतु स्थानीय विद्यालयो के कक्षा-8वी से 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थिगण एवं आम नागरिक 18 जनवरी 2025 तक संस्थान समय प्रातः 10:00 से सायं 05:00 बजे तक आमंत्रित है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!