स्वामी विवेकानद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया

युवा महापुरुषों के आदर्शों को आत्मसात करें – जिला कलक्टर
उदयपुर, 12 जनवरी। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने युवाओं से आह्वान किया हैं कि वेे महापुरुषों के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वाहन करें।
कलक्टर मीणा स्वामी विवेकानंद की जयंती, राष्ट्रीय युवा दिवस पर भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग के राजीव गाँधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ एवं नेहरू युवा केंद्र उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय ‘नेतृत्व और समूह निर्माण प्रशिक्षण’ के समापन समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर कलक्टर ने युवाओं को अपने माता पिता का सम्मान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जिंदगी में कुछ भी असंभव नहीं हैं, युवा कभी भी निराश न हो। गरीबी और परेशानियों के बीच भी देश के कोने कोने से निखरे युवा शक्ति का उदाहरण देते हुए कलेक्टर ने युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
समारोह के अध्यक्ष नेहरू युवा केंद्र संगठन राजस्थान के पूर्व राज्य निदेशक पवन कुमार अमरावत ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन आदर्श से प्रेरणा लेकर राष्ट्र एवं समाज के उत्थान में रचनात्मक कार्य करने का अनुरोध किया तथा नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रमों की जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कलाल ने युवाओं को तनाव से मुक्त रखने के लिए हार्टफुलनेस का अभ्यास कराया तथा युवाओं को जीवन कौशल तथा व्यक्तिव विकास की जानकारी दी। मुख्य वक्ता व संभाग प्रशिक्षण प्रभारी चंद्रशेखर जोशी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला व समाजसेवी विष्णु पटेल ने सरकार  की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी। प्रांरभ में प्रशिक्षण प्रभारी शीला शर्मा ने चार दिवसीय शिविर के उद्देश्य एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि शिविर में युवाओं के आत्म जागरूकता, संचार कौशल, रचनात्मक सोच, समूह निर्माण जीवन कौशल आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन एपीए गोपाल वैष्णव ने किया।
युवाओं को दिलाई सड़क सुरक्षा शपथ
राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में परिवहन विभाग के निरीक्षक शकील अली ने युवाओं को सड़क सुरक्षा की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन सड़क दुर्घटना के शिकार होने वाले अधिकतर युवा हैं। उन्होंने सभी युवाओं को यातायात नियमों का पालन करते हुए हेलमेट का उपयोग करने का आह्वान किया तथा उपस्थित युवाओं को यातायात नियमों के पालन करने की सपथ दिलाई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!