राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 में खेल सप्ताह 

-तीसरे दिन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता हुई
चित्तौड़गढ़ 28 अगस्त। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 के उपलक्ष में खेल सप्ताह के तीसरे दिन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें कुल 9 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अम्बेडकर सुपर 11 चित्तौड़गढ़ टीम एवं द्वितिय स्थान शहीद भगत सिंह कीर खेड़ा टीम ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि के रूप में टेनिस बॉल क्रिकेट़ के राष्ट्रीय पदक विजेता मदन गोपाल सरगरा एवं क्रीड़ा भारती के प्रान्त कारीणी सदस्य उपस्थित रहें। सभी 95 खिलाड़ियों का पंजीयन कर फिट इण्डिया की शपथ दिलायी गयी व राष्ट्रीय खेल दिवस का महत्व बताया गया। प्रतियोगिता में  सभी प्रतियोगियों ने उत्साह से भाग लिया। खिलाड़ियों को 29 अगस्त 2024 खेल दिवस के दिन पुरूस्कृत किया जायेगा।
29.अगस्त गुरूवार को प्रातः 7 बजे चैतन्य भारत दौड़ (5 कि.मी.) एवं प्रातः 11 बजे से हॉकी प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में आयोजित की जायेगी। चैतन्य भारत दौड 17 व 17 वर्ष से अधिक दो आयु वर्ग में आयोजित की जायेगी। इच्छुक खिलाड़ी अपना पंजीयन कल सुबह 6ः00 बजे से 7ः00 बजे तक इन्दिरा गांधी स्टेडियम में जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र कार्यालय में करा सकते है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!