राष्ट्रीय निशानेबाज़ पलक गुर्जर को यूनिवर्सिटी टॉप करने पर मिला गोल्ड मेडल

उदयपुर, 4 अक्टूबर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मुख्य आतिथ्य में आयोजित मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के 32वे दीक्षांत समारोह में उदयपुर की राष्ट्रीय निशानेबाज़ पलक गुर्जर को सोशियोलॉजी ऑनर्स विषय में यूनिवर्सिटी टॉप करने पर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि के लिए मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.सुनीता मिश्रा ने पलक को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समाजसेवी श्रीमती कामिनी गुर्जर की पुत्री पलक ने शिक्षा के साथ-साथ शूटिंग खेल में भी कई बार उदयपुर को गौरवान्वित किया है। राष्ट्रीय शूटर के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली पलक गुर्जर कई राष्ट्रीय व ऑल इंडिया चैम्पियनशिप्स में प्रतिनिधित्व कर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दे चुकी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!