भीलवाडा, 28 फरवरी। सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। प्राचार्य डॉ अनु कपूर ने समारोह का उद्घाटन किया तथा अपने उद्बोधन में विज्ञान दिवस की थीम Global science global well being के बारे में बताते हुए कहा कि वैज्ञानिक अनुसंधान मानव के विकास एवं मनुष्यता की अभिवृद्धि करने के लिए हो।
कार्यक्रम के अंतर्गत प्रभारी डॉ अर्चना खंडेलवाल ने सी.वी. रमन के बारे में तथा श्री के.के. मीणा ने रमन प्रभाव के बारे में बताया। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता व स्लोगन प्रतियोगिता श्रीमती रीना सालोदिया द्वारा विज्ञान मॉडल, आशुभाषण श्री के.के. मीणा द्वारा तथा समूह वार्ता वं संगोष्टी श्रीमती नीलम बरवड द्वारा प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। डॉक्टर प्रतिभा राव ने समारोह का संचालन किया ।